Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च से पहले MG Windsor EV का हुआ Water Wading टेस्ट, लेह के पहाड़ों के बाद अब उदयपुर में आई नजर

    Updated: Wed, 14 Aug 2024 11:59 AM (IST)

    ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही नई CUV MG Windsor EV को लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च से पहले कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है। हाल में ही जारी हुए टीजर में इसे किस तरह के टेरेन में टेस्‍ट ( MG Windsor EV Water Wading Test) किया गया है। इसके किन फीचर्स की जानकारी टीजर में मिल रही है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    लॉन्‍च से पहले एमजी ने किया Windsor EV का Water Wading Test

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई वाहनों को ऑफर किया जाता है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी नई गाड़ी Windsor EV को भी लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्‍च से पहले इसकी कई चरणों में टेस्टिंग की जा रही है। हाल में जारी हुए टीजर में किस तरह की जानकारी मिल रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Windsor EV की हुई टेस्टिंग

    ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स भारत में 11 सितंबर को क्रॉस ओवर यूटिलिटी व्‍हीकल के तौर पर MG Windsor EV को लॉन्‍च करेगी। लॉन्‍च से पहले कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है। हाल में ही नया टीजर वीडियो जारी किया गया है। जिसमें इसकी Water Wading टेस्टिंग की गई है।

    मिली यह जानकारी

    हाल में की गई टेस्‍टिंग के दौरान इसे उदयपुर में पहाड़ियों के साथ ही खराब रास्‍तों और पानी पर चलाया गया। इस दौरान गाड़ी की क्षमता को चेक किया गया। टेस्टिंग के दौरान इसके एक्‍सटीरियर के साथ ही कुछ फीचर्स की जानकारी मिल रही है। नई CUV में रियर स्‍पॉयलर, फ्लश डोर हैंडल, एलईडी लाइट्स, रियर में कनेक्टिड लाइट्स, ADAS जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- MG Windsor EV में मिलेगी 135-डिग्री रिक्लाइनिंग सीट, सामने आई इंटीरियर की पहली झलक

    पहले भी जारी हुए टीजर

    एमजी की ओर से पहले भी Windsor EV के टीजर जारी किए गए हैं। जिनमें इसके कई फीचर्स की जानकारी मिली है। पुराने टीजर के मुताबिक इसमें छह और सात सीटों का विकल्‍प दिया जा सकता है। इसके साथ ही 135 डिग्री तक रिक्‍लाइन होने वाली सीटें दी जाएंगी। विंडसर ईवी में पीछे की सीट पर फोल्‍डाउट सेंटर आर्मरेस्‍ट, एडजस्‍टेबल हेडरेस्‍ट, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट, रियर एसी वेंट, रियर डिफॉगर की जानकारी भी पहले जारी हुए टीजर में मिली थी। 

    460 KM की रेंज

    MG Windsor EV में 50.6 kWh क्षमता की बैटरी को दिया जा सकता है। जिससे 460 किलोमीटर की अधिकतम रेंज मिल सकती है। इस बैटरी को 20 से 100 फीसदी चार्ज करने में सात घंटे का समय लग सकता है और अगर बैटरी को फास्‍ट चार्ज से चार्ज किया जाए तो 30 से 100 फीसदी चार्ज करने में सिर्फ 30 मिनट का समय लग सकता है। नई ईवी में परमानेंट मेग्‍नेट, सिंकोरियस मोटर को दिया जा सकता है, जिससे 134 हॉर्स पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है।

    पैनोरमिक सनरूफ फीचर

    एमजी की नई Windsor EV में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 2.5 फिल्‍टर, डिजिटल एसी, सेकेंड रो के लिए एसी, 360 डिग्री कैमरा, मल्‍टी फंक्‍शन स्‍टेयरिंग व्‍हील, की-लैस एंट्री, यूएसबी पोर्ट, वायरलैस चार्जर, यूएसबी, ब्‍लूटूथ, 15.6 इंच कंट्रोल पैनल वाली स्‍क्रीन, स्‍मार्ट इलेक्ट्रिक टेलगेट, 135 डिग्री तक रिक्‍लाइन होने वाली बैकसीट, 6वे इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, 4वे इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, एंबिएंट लाइट, 8.8 इंच डिजिटल एमआईडी, 1707 लीटर तक का बूट स्‍पेस जैसे फीचर्स हो सकते हैं।

    Tata, Mahindra, BYD से होगा मुकाबला

    बाजार में इसे 20 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्‍च किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला Nexon EV, Curvv EV, XUV 400 और BYD Atto3 जैसे वाहनों से होगा।

    यह भी पढ़ें- 11 सितंबर को लॉन्‍च होगी JSW MG Windsor EV, BYD, टाटा और महिंद्रा से होगा मुकाबला

    comedy show banner