Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Windsor ने हासिल की नई उपलब्धि, EV सेगमेंट में लगातार बढ़ रही है गाड़ी की मांग, जानें कैसे हैं फीचर्स और कितनी है कीमत

    ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से 2024 में लॉन्‍च की गई MG Windsor EV ने किस तरह की उपलब्‍धि को हासिल किया है। किस तरह के फीचर्स और रेंज के साथ इसे लाया जाता है। किस कीमत पर CUV को बुक करवाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 19 Feb 2025 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    MG Windsor EV ने क्‍या उपलब्धि हासिल की, जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कारों की मांग बढ़ रही है। जिसे देखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से भी नए नए वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। ब्रिटिश निर्माता MG मोटर्स की ओर से भी EV सेगमेंट में MG Windsor EV को लाया जाता है। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली इस CUV ने फरवरी में किस तरह की उपलब्धि को हासिल किया गया है। कितनी बुकिंग इस गाड़ी के लिए मिल रही हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Windsor EV बनी भारतीयों की पसंद

    एमजी मोटर्स की ओर से विंडसर ईवी को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। लॉन्‍च के बाद से ही इस एसयूवी को काफी पसंद किया जा रहा है। जिस कारण इस इलेक्ट्रिक CUV ने कुछ महीनों में ही नई उपलब्धि को हासिल कर लिया है।

    प्रोडक्‍शन में हासिल की उपलब्‍धि

    कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक MG Windsor EV ने 15 हजार यूनिट्स के प्रोडक्‍शन की उपलब्धि को हासिल कर लिया है। खास बात यह है कि लॉन्‍च के बाद कुछ महीनों में ही इस उपलब्धि को हासिल किया गया है।

    Windsor EV के लिए सबसे ज्‍यादा ऑर्डर

    एमजी मोटर्स की ओर से जानकारी दी गई है कि MG Windsor EV को काफी ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है। इस गाड़ी के लिए रोजाना 200 बुकिंग्‍स मिल रही हैं। जिससे कंपनी के पास इसके लिए सबसे ज्‍यादा ऑर्डर हो गए हैं।

    Growing Demand for Electric Cars in India

    जानकारी के मुताबिक विंडसर ईवी के लिए लगातार मांग बढ़ रही है। आंकड़ों के मुताबिक अक्‍टूबर 2024 से लेकर जनवरी 2025 के बीच चार महीनों के दौरान यह इलेक्‍ट्रिक सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी रही है। कंपनी ने अक्‍टूबर 2024 के दौरान 3116 यूनिट्स, नवंबर 2024 में 3144 यूनिट्स, दिसंबर 2024 में 3785 यूनिट्स और जनवरी 2025 में 3450 यूनिट्स की बिक्री की है।

    अन्‍य EV की कैसी है मांग

    आंकड़ों के मुताबिक Tata Punch EV की अक्‍टूबर 2024 में 915 यूनिट्स, नवंबर 2024 में 926 यूनिट्स, दिसंबर 2024 में 1653 यूनिट्स, जनवरी 2025 में 1189 यूनिट्स की बिक्री (Tata Punch EV performance) हुई है। वहीं Tata Nexon EV की अक्‍टूबर 2024 में 1593 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। नवंबर 2024 में 1899 यूनिट्स, दिसंबर 2024 में 1603 यूनिट्स और जनवरी 2025 में इसे 1289 लोगों ने खरीदा है।

    MG Windsor Features & Specifications

    एमजी विंडसर ईवी में कंपनी कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर करती है। इसमें एलईडी प्रोजेक्‍टर हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, 17 और 18 इंच के टायर, फ्लश डोर हैंडल, ग्‍लास एंटीना, क्रोम फिनिश विंडो बेल्‍टलाइन, नाइट ब्‍लैक इंटीरियर के साथ गोल्‍डन टच हाईलाइट्स, लैदर पैक के साथ डैशबोर्ड, ड्राइवर आर्मरेस्‍ट, डोर ट्रिम, स्‍टेयरिंग व्‍हील दिया गया है। एंबिएंट लाइट्स, रियर एसी वेंट्स, पीएम 2.5 फिल्‍टर, 10.1 इंच टच डिस्‍प्‍ले, सात और 8.8 इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, यूएसबी चार्जर पोर्ट, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 6 स्‍पीकर और 9 स्‍पीकर  इनफिनिटी ऑडियो सिस्‍टम का विकल्‍प, पैनोरमिक सनरूफ, एयरो लाउंज सीट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, 6वे पावर एडजस्‍टेबल ड्राइविंग सीट, स्‍मार्ट एंट्री सिस्‍टम, स्‍मार्ट स्‍टार्ट सिस्‍टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, वायरलैस स्‍मार्टफोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    MG Windsor Battery and Range

    MG Windsor EV में कंपनी की ओर से 38 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। जिसे 0-100 फीसदी चार्ज करने में 13.8 घंटे का समय लगता है। फास्‍ट चार्जर के जरिए इसे 55 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। विंडसर ईवी में परमानेंट सिंकोरियस मोटर दी गई है जिससे 136 पीएस की पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिससे इसे 331 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    MG Windsor EV Price

    MG Windsor EV को भारतीय बाजार में दो तरह से ऑफर किया जा रहा है। कंपनी की ओर से BaaS के साथ इस गाड़ी को 9.99 लाख रुपये में ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा अगर बैटरी के साथ गाड़ी को खरीदा जाता है तो इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 14 लाख से लेकर 16 लाख रुपये के बीच है।

    किनसे है मुकाबला

    एमजी की ओर से विंडसर ईवी को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लाया जाता है। कीमत, रेंज, फीचर्स और सेगमेंट में इसे Tata Nexon, Curvv EV, Hyundai Creta Electric जैसी EV से चुनौती मिलती है।