10 जुलाई को MG करेगी नई गाड़ी पेश, Tesla Model Y को मिलेगी कड़ी चुनौती
ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स की ओर से दुनिया के कई देशों में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्द ही ब्रिटेन में नई गाड़ी को पेश करने की तैयारी की जा रही है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी गई है। एमजी की ओर से यूके में किस गाड़ी को पेश किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

MG Motor UK
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल MG मोटर्स की ओर से जल्द ही नई गाड़ी को ब्रिटेन में पेश करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी गई है। किस तरह की गाड़ी को कब तक पेश किया जा सकता है। इससे किस गाड़ी को सबसे कड़ी चुनौती मिलेगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
MG करेगी नई गाड़ी पेश
एमजी मोटर्स की ओर से ब्रिटेन में नई गाड़ी को पेश करने की तैयारी की जा रही है। इस गाड़ी को पेश करने से पहले सोशल मीडिया इसकी जानकारी सार्वजनिक की गई है।
क्या मिली जानकारी
सोशल मीडिया पर MG Motor UK की ओर से एक फोटो को पोस्ट किया गया है। जिसमें गाड़ी के रियर प्रोफाइल की झलक को दिखाया गया है। इसमें गाड़ी की कनेक्टिड टेल लाइट, रियर बंपर की झलक दिखाई दे रही है। इसके साथ ही निर्माता की ओर से लिखा गया है कि नए चैप्टर की शुरुआत और तारीख 10 जुलाई 2025 की जानकारी दी गई है। फोटो पर गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड का लोगो भी बना हुआ है। जिससे यह जानकारी मिल रही है कि एमजी मोटर यूके की ओर से 10 जुलाई 2025 को गुड वुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में इस नई गाड़ी को पेश किया जाएगा।
किस गाड़ी को किया जा सकता है पेश
रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी की ओर से IM6 नाम से नई गाड़ी को पेश किया जा सकता है। जिसको फिलहाल चीन में ऑफर किया जा रहा है। इस गाड़ी से 767 बीएचपी की पावर मिलेगी और इसे 3.5 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्पीड से चलाया जा सकता है। इसमें लगी बैटरी को 15 मिनट में 30 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
किसे मिलेगी चुनौती
एमजी की ओर से कई प्रीमियम कारों को भारत सहित दुनियाभर के कई देशों में ऑफर किया जाता है। ब्रिटेन में इस पेश की जाने वाली इस गाड़ी से मुख्य तौर पर Tesla Model Y को चुनौती मिलेगी।
क्या भारत में होगी पेश
निर्माता की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है कि वह इस गाड़ी को भारत में पेश कर सकती है या नहीं। लेकिन जिस तरह Tesla Model Y को भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है, उसके बाद यह उम्मीद की जा सकती है कि MG की ओर से IM6 को अगले कुुछ महीनों में भारतीय बाजार में भी लाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।