5-स्टार होटल जैसा इंटीरियर, 548Km तक की रेंज; लॉन्च से पहले आई MG M9 की डिटेल्स
JSW-MG मोटर इंडिया ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक MPV MG M9 के स्पेसिफिकेशन्स और रेंज का खुलासा किया है। 51000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह गाड़ी 548 किलोमीटर तक की रेंज देती है और इसमें 5-स्टार होटल जैसा इंटीरियर है। सुरक्षा के लिए ADAS लेवल 2 और 7 एयरबैग्स जैसे फीचर्स हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 65 लाख रुपये तक हो सकती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में लग्जरी औ इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए JSW-MG मोटर इंडिया अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक MPV MG M9 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और रेंज का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने मई महीने से ही 51,000 रुपये की टोकर अमाउंट पर इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी थी। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम 65 से 70 लाख रुपये तक हो सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
MG M9 का बैटरी पैक और रेंज
इसमें पावरफुल 90kWh की निकल मैंगनीज कोबाल्ट बैटरी लगाई है। यह फ्रंट एक्सल पर लगी एक इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है जो 245 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एमजी की यह एमपीवी फुल चार्ज होने के बाद 548 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। यह बैटरी 160kW DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 90 मिनट में चार्ज हो जाती है और 11kW AC चार्जर से करीब 10 घंटे में 0-100% चार्ज होती है। इसमें यह V2L और V2V चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, यानी इससे आप दूसरी डिवाइस या गाड़ी को चार्ज कर सकते हैं।
5-स्टार होटल जैसा इंटीरियर
- MG M9 में काफी लग्जरी इंटीरियर दिया गया है। इसके सेकंड रो में प्रेसिडेंशियल सीट्स दी गई है, जो हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन के साथ आती हैं। इसमें फोल्ड-आउट ओटोमन यानी पैर रखने के लिए स्टूल भी दिया गया है। इसमें बॉस मोड मिलता है, जिससे आप आगे की पैसेंजर सीट को खिसका कर पीछे और भी ज्यादा लेगरूम बना सकते हैं।
- इसमें ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए 12.23-इंच की बड़ी टचस्क्रीन, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto कनेक्टिविटी दी गई है। इसके साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइट्स, PM 2.5 एयर फिल्टर और वायरलेस चार्जर जैसे भी दिए गए हैं।
MG M9 के सेफ्टी फीचर्स
इसमें कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ADAS लेवल 2, 7 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, ESP, TPMS और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलता है। इसे यूरो NCAP और ऑस्ट्रेलियन NCAP क्रैश टेस्ट में पूरी 5-स्टार रेटिंग मिली है।
MG M9 का डिजाइन
इसके सामने की तरफ अट्रैक्टिव ग्रिल, स्प्लिट LED हेडलैंप्स और कनेक्टेड DRLs दिए गए हैं। इसमें इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील्स हैं, जिनमें सेल्फ-हीलिंग कॉन्टिनेंटल टायर लगे हैं। इसके पीछे के दरवाजे इलेक्ट्रिक हैं और स्लाइड होकर खुलते हैं, जो इसे एक प्रीमियम MPV का फील देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।