15 अगस्त को पेश सकती है Mahindra Thar इलेक्ट्रिक, टीजर दिखाई दी पहली झलक
महिंद्रा एंड महिंद्रा 15 अगस्त 2025 को एक नया SUV प्लेटफॉर्म पेश करने जा रही है। कंपनी इस दिन नए SUV कॉन्सेप्ट को भी पेश करेगी जिसका संभावित नाम Freedom NU होगा। टीजर में थार इलेक्ट्रिक की झलक देखने को मिली है। नया प्लेटफॉर्म मोनोकॉक आर्किटेक्चर पर बेस्ड हो सकता है जो पेट्रोल डीजल हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्ट करेगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में दमदार SUVs बनाने के लिए पॉपुलर महिंद्रा एंड महिंद्रा अब बड़ा कदम उठाने जा रही है। महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया जा रहा है कि कंपनी वह 15 अगस्त, 2025 को अपने एक बिल्कुल नए SUV प्लेटफॉर्म के पेश करने जा रही है। इस दिन कंपनी नए SUV कॉन्सेप्ट को पेश करेगी। आइए जानते हैं कि महिंद्रा के टीजर में क्या देखने के लिए मिला है।
टीजर में क्या दिखा?
कंपनी ने हाल ही में एक टीजर जारी किया है, जिसमें आने वाले प्लेटफॉर्म और कॉन्सेप्ट कार की हल्की झलक दिखाई गई है। इस नए प्लेटफॉर्म का संभावित नाम Freedom NU होगा। यह प्लेटफॉर्म महिंद्रा के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। यह प्लेटफॉर्म मोनोकॉक आर्किटेक्चर पर बेस्ड हो सकता है।
Any guesses on what the T in Vision.T stands for? #FREEDOM_NU#MahindraAuto #MahindraElectricOriginSUVs pic.twitter.com/Rxi2JYa9k2
— Mahindra Automotive (@Mahindra_Auto) June 30, 2025
टीजर में दिखी थार इलेक्ट्रिक
- महिंद्रा 15 अगस्त को नया प्लेटफॉर्म पेश करने के साथ ही नए SUV कॉन्सेप्ट को भी पेश करेगी, जिसका नाम 'Vision.T' हो सकता है। टीजर में एक गाड़ी की झलक देखने के लिए मिली है, जो काफी ज्यादा हद कर महिंद्रा थार की तरह लग रही है। यह पिछले साल पेश हुई Vision Thar.e की तरह लग रही है। जिसे देखते हुए उम्मीद है कि इस दिन कंपनी थार इलेक्ट्रिक को भारत में पेश कर सकती है।
- Vision.T में चौकोर बोनट, बॉडी पर शार्फ और एंगुलर लाइन्स और बोनट पर लैच देखने के लिए मिला है, जो Thar.e कॉन्सेप्ट की तरह ही लगते हैं। इसमें ऑफ-रोड टायर और उभरे हुए व्हील आर्च भी देखने के लिए मिले हैं, जो पूरी तरह से Thar.e कॉन्सेप्ट के जैसे ही है।
कैसा होगा महिंद्रा का नया प्लेटफॉर्म?
महिंद्रा का नया प्लेटफॉर्म मोनोकॉक आर्किटेक्चर पर बेस्ड हो सकता है। यह मोनोकॉक चेसिस पारंपरिक लैडर-फ्रेम चेसिस की तुलना में हल्की होती है, जिससे गाड़ी की हैंडलिंग, राइड क्वालिटी और माइलेज बेहतर मिलता है। यह प्लेटफॉर्म पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को भी सपोर्ट करता है। आने वाले वर्षों में महिंद्रा की कई गाड़ियों को इसी प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जा सकता है। इतना ही नहीं यह भी उम्मीद है कि 2026 में लॉन्च होने वाली महिंद्रा बोलेरो का नया मॉडल भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।