May 2025 में लॉन्च के लिए तैयार ये 4 कारें और एसयूवी, MG से लेकर Kia तक हैं शामिल
भारत में हर महीने कई कारों और एसयूवी को पेश और लॉन्च किया जाता है। वहीं मौजूदा मॉडल्स को भी अपडेट किया जाता है। May 2025 में भी कई कारों और एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। अगले महीने कौन सी कंपनी किन कारों और एसयूवी को भारत में लॉन्च करने ी तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कई कारों को ऑफर किया जाता है। वहीं कई नई कारों और एसयूवी को भी लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। मई 2025 में किस कंपनी की ओर से किस सेगमकेंट में किन कारों और एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
JSW MG Windsor को बड़ी बैटरी के साथ किया जाएगा लॉन्च
ब्रिटेन की वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्द ही नई गाड़ी के तौर पर बड़ी बैटरी वाली MG Windsor EV को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी को मई के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 50 kWh क्षमता की बैटरी को दिया जा सकता है, जिससे इसकी सिंगल चार्ज में रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। वहीं इसकी कीमत में भी एक से दो लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।
Kia की नई MPV भी होगी लॉन्च
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ मोटर्स भी कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करती है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आठ मई को नई एमपीवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। अभी तक इसे कैरेंस फेसलिफ्ट नाम के साथ जोड़ा जा रहा था, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस एमपीवी को नए प्लेटफॉर्म और नए नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
Tata Altroz Facelift होगी लॉन्च
टाटा मोटर्स भी कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करती है। निर्माता की ओर से 21 मई को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली अल्ट्रोज के फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है। फिलहाल निर्माता की ओर से गाड़ी के लॉन्च को लेकर जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि 21 मई को इसे ही लॉन्च किया जाएगा।
Volkswagen Golf GTI भी होगी लॉन्च
जर्मनी की वाहन निर्माता फॉक्सवैगन की ओर से गोल्फ जीटीआई को भी भारतीय बाजार में मई 2025 में ही लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। अप्रैल 2025 में निर्माता की ओर से डी एसयूवी सेगमेंट में Volkswagen Tigaun R Line को लॉन्च किया गया है। जिसके बाद परफॉर्मेंस कार के तौर पर गोल्फ जीटीआई को भी अब लॉन्च किया जाएगा। इसे सीबीयू के तौर पर ऑफर किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।