Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG के 6 साल पूरे होने का जश्न, Hector और Astor पर ₹2.30 लाख तक के ऑफर्स का ऐलान

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 11:20 AM (IST)

    MG Car Offers ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स भारतीय बाजार में कई वाहनों की बिक्री करती है। निर्माता देश में अपने छह साल पूरा होने का जश्‍न मना रही है। इस मौके पर दो एसयूवी पर लाखों रुपये के Discount Offers दिए जा रहे हैं। एमजी मोटर इंडिया की ओर से किन एसयूवी पर ऑफर्स को दिया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    MG की दो एसयूवी को खरीदने पर मिलेगा लाखों का डिस्‍काउंट।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली निर्माता MG मोटर को देश में छह साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर निर्माता की ओर से जश्‍न मनाया जा रहा है और दो एसयूवी पर लाखों रुपये के Discount Offers दिए जा रहे हैं। एमजी की ओर से किस एसयूवी पर इस महीने क्‍या ऑफर दिया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG मोटर को पूरे हुए छह साल

    एमजी मोटर्स को भारत में छह साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर निर्माता की ओर से अपनी दो एसयूवी को बेहतरीन डिस्‍काउंट ऑफर के साथ बिक्री के लिए उपलब्‍ध (anniversary deals) करवाया जा रहा है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    इस मौके पर एमजी मोटर इंडिया सीसीओ विनय राणा ने कहा कि यह मील का पत्थर वर्षगांठ हमारी यात्रा पर चिंतन करने, हमारी उपलब्धियों का जश्न मनाने और सबसे महत्वपूर्ण, उन ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करने का क्षण है जिन्होंने एमजी हेक्टर और एमजी एस्टर को अपने जीवन का हिस्सा बनाया है। एमजी अद्वितीय और उत्कृष्ट बिक्री और बिक्री के बाद की पहलों की पेशकश करके ग्राहक अनुभवों को नए सिरे से परिभाषित करने में सबसे आगे रहा है। भारतीय सड़कों पर 8 अरब किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी एमजी हेक्टर और एस्टर एसयूवी पर अधिक बचत का यह अवसर हमारे ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण का एक सच्चा प्रमाण है।

    MG Hector पर क्‍या है ऑफर

    निर्माता की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली MG Hector पर बेहतरीन ऑफर (MG Hector offers) दिया जा रहा है। इस महीने इस एसयूवी को खरीदने पर 2.30 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। यह बचत इसके Sharp Pro MT वेरिएंट पर मिलेगी। इस वेरिएंट को ऑफर के साथ 19.59 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    MG Astor पर भी मिलेगा ऑफर

    एमजी की ओर से MG Astor एसयूवी पर भी आकर्षक ऑफर (MG Astor discounts) दिए जा रहे हैं। इस एसयूवी को खरीदने पर इसे सीमित समय के लिए खास कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। इस एसयूवी को इस दौरान 9.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    मिलेगा एक और ऑफर

    निर्माता की ओर से इस मौके पर अपनी कारों को खरीदने पर 100 फीसदी ऑन रोड फंडिंग का ऑफर भी दिया जा रहा है।