Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Hector को पूरे हुए छह साल, कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है एसयूवी, कितनी है कीमत

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 04:00 PM (IST)

    MG Hector SUV ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर MG Hector को ऑफर किया जाता है। हाल में ही इस एसयूवी ने भारत में अपने छह साल पूरे किए हैं। इसमें किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। किस कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    MG Hector में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर MG Hector की बिक्री की जाती है। एसयूवी ने हाल में ही भारत में छह साल का सफर पूरा किया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। कितना दमदार इंजन मिलता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Hector को पूरे हुए छह साल

    एमजी मोटर्स की ओर से ऑफर की जाने वाली एसयूवी हेक्‍टर ने भारत में छह साल पूरे कर लिए हैं। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को कई ऐसे फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है, जो इस सेगमेंट में किसी भी अन्‍य एसयूवी में ऑफर नहीं किए जाते।

    कैसे हैं फीचर्स

    एमजी की ओर से हेक्‍टर एसयूवी में 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 75 से ज्‍यादा कनेक्‍टिड फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ, Level-2 ADAS, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, वायरलेस चार्जर, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग, हिल असिस्‍ट, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स (Hector SUV features) को ऑफर करती है। खास बात यह है कि यह एसयूवी देश की पहली एसयूवी है जिसमें इंंटरनेट को दिया गया था। एसयूवी में पांच, छह और सात सीटों का विकल्‍प भी दिया जाता है।  

    कितना दमदार इंंजन

    एमजी हेक्‍टर एसयूवी को 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और दो लीटर टर्बो डीजल इंजन के विकल्‍प में ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी में मिलने वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जाता है, लेकिन डीजल इंजन के साथ सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। एसयूवी का 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 143 पीएस की पावर और 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क देता है। वहीं डीजल इंजन से एसयूवी को 170 पीएस की पावर और 350 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है।

    कितनी है कीमत

    मौजूदा समय में हेक्‍टर एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत 14.25 लाख रुपये (MG Hector price India) से शुरू होती है। लेकिन लॉन्‍च के समय इस एसयूवी को सिर्फ 12.18 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया था।

    किनसे है मुकाबला

    भारतीय बाजार में एमजी हेक्‍टर को पांच, छह और सात सीटों के विकल्‍प के साथ लाया जाता है। अपने सेगमेंट में इसे Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Honda Elevate, Mahindra Scorpio, Mahindra XUV 700, Tata Harrier, Tata Safari जैसी एसयूवी से कड़ी चुनौती मिलती है।