MG Gloster की ये स्पेशल एडिशन कल होगी लॉन्च, जानें Black Storm में क्या कुछ मिलेगा खास?
इसे एक विशेष ब्लैक स्टॉर्म बैज भी मिलता है। ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट को इंटीरियर पर भी ब्लैक अपहोल्स्ट्री और रेड एंबियंट लाइटिंग के साथ दोहराया गया है। इस महीने की शुरुआत में MG ने Gloster के एंट्री-लेवल सुपर वेरिएंट को बंद कर दिया था। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एमजी मोटर इंडिया भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी ग्लॉस्टर का एक नया विशेष संस्करण लॉन्च करने के लिए तैयार है। SUV को 'ब्लैक स्टॉर्म' संस्करण कहा जाएगा। इस अपकमिंग एसयूवी को कल यानी 29 मई 2023 को लॉन्च किया जाएगा।
क्या कुछ होगा खास?
ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन को 4x4 वेरिएंट पर आधारित बताया जा रहा है। SUV को ऑल-ब्लैक कलर स्कीम में फ़िनिश किया गया है और बंपर, ORVMs और किनारों पर रेड हाइलाइट्स मिलते हैं। इसे एक विशेष 'ब्लैक स्टॉर्म' बैज भी मिलता है। ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट को इंटीरियर पर भी ब्लैक अपहोल्स्ट्री और रेड एंबियंट लाइटिंग के साथ दोहराया गया है।
Gloster के इस वेरिएंट को किया गया बंद
इस महीने की शुरुआत में MG ने Gloster के एंट्री-लेवल सुपर वेरिएंट को बंद कर दिया था। एसयूवी अब शार्प और सेवी ट्रिम्स में उपलब्ध है।
कितनी दमदार है ये एसयूवी?
MG Gloster में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 2 ट्यून में आती है। जिसमें सिंगल टर्बो वेरिएंट और ट्विन-टर्बो वेरिएंट शामिल है। 161 बीएचपी और 375 एनएम के साथ एक सिंगल टर्बो संस्करण और एक ट्विन-टर्बो इंजन के साथ 215 बीएचपी की पावर और 480 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। बाद वाला शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4WD सिस्टम के साथ आता है। दोनों इंजन ट्यून्स में मानक के रूप में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की पेशकश की जाती है।
कितनी है कीमत?
बेस शार्प वेरिएंट केवल 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है और इसकी कीमत 38.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। सैवी ट्रिम 2WD या 4WD के विकल्प के साथ 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन दोनों में उपलब्ध है। इसकी कीमत क्रमशः 39.60 लाख रुपये और 42.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि स्पेशल एडिशन की कीमतों का खुलासा कल ही किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।