Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Gloster का Black Storm एडिशन किया गया टीज, देखने को मिल सकते हैं ये बड़े बदलाव

    एमजी मोटर इंडिया ने ग्लॉस्टर एसयूवी के Black Storm संस्करण के लिए एक टीजर जारी किया है। उम्मीद है कि कंपनी Gloster के इस विशेष वेरिएंट को कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश करेगी। कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को भी अपडेट किए जाने की उम्मीद है। (फाइल फोटो)।

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Sat, 27 May 2023 03:04 PM (IST)
    Hero Image
    MG Gloster Black Storm Edition teased here are the expected changes

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Motor India ने फुल साइज एसयूवी Gloster के आगामी वेरिएंट का एक टीजर जारी किया है। कंपनी ने MG Gloster के इस विशेष वेरिएंट को 'Black Storm' नाम दिया है। कैसी होने वाली है कंपनी की नई ग्लॉस्टर और इसे किन प्रमुख बदलावों के साथ पेश किया जा सकता है, आइए जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा होगा Gloster का Black Storm एडिशन?

    एमजी मोटर इंडिया ने ग्लॉस्टर एसयूवी के Black Storm संस्करण के लिए एक टीजर जारी किया है। उम्मीद है कि कंपनी Gloster के इस विशेष वेरिएंट को कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश करेगी। कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को भी अपडेट किए जाने की उम्मीद है। आइए इसमें होने वाले संभावित बदलावों के बारे में जान लेते हैं।  

    डिजाइन

    एमजी ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म विशेष रूप से ब्लैक कलर पेंट स्कीम के साथ उपलब्ध हो सकता है। कार की फ्रंट ग्रिल और अलॉय व्हील्स जैसे बाहरी एलीमेंट्स में ब्लैक आउट एलिमेंट्स हो सकते हैं। ग्लॉस्टर के मौजूदा मॉडल की बात करें तो ये बाहरी क्रोम एलीमेंट्स से भरी हुई है, लेकिन इसमें ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट होने के बाद एक स्पोर्टियर अपील मिलने की उम्मीद है। कंपनी द्वारा टीजर में दिखाया गया Black Storm बैज संभवतः सामने वाले फेंडर या डी-पिलर्स पर देखा जा सकता है।

    इंटीरियर

    इंटीरियर की बात करें तो MG Gloster में टैन रंग की सीटें मिलती हैं। इसमें काले, बेज और टैन केबिन के 3 टोन ट्रीटमेंट दिए जाते हैं। कार के ब्लैक स्टॉर्म संस्करण में कुछ विपरीत तत्वों के साथ एक ऑल-ब्लैक केबिन दिया जा सकता है। हालांकि, अभी यह देखा जाना बाकी है कि क्या एमजी मोटर अपनी Gloster Black Storm के साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स को भी पेश करेगी या फिर नहीं।

    इंजन

    कार में कोई भी मैकेनिकल बदलाव होने की संभावना नहीं है। आपको बता दें कि ग्लॉस्टर को पॉवर देने के लिए 2.0-लीटर के टू-स्टेट डीजल इंजन दिए गए हैं। इसका पहला इंजन 161 पीएस की शक्ति और 374 एनएम का टॉर्क बनाता है, जबकि ज्यादा आउटपुट वाला इंजन 216 पीएस की शक्ति और 479 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ये 2WD और 4WD कॉन्फिगरेशन के साथ आती है। दोनों ही इंजनों को मानक के रूप में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है।