MG Gloster का Black Storm एडिशन किया गया टीज, देखने को मिल सकते हैं ये बड़े बदलाव

एमजी मोटर इंडिया ने ग्लॉस्टर एसयूवी के Black Storm संस्करण के लिए एक टीजर जारी किया है। उम्मीद है कि कंपनी Gloster के इस विशेष वेरिएंट को कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश करेगी। कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को भी अपडेट किए जाने की उम्मीद है। (फाइल फोटो)।