MG Gloster का बेस वेरिएंट हुआ बंद, 7 सीटर कॉन्फिगरेशन से लैस ये Varient एंट्री लेवल में होगी शामिल
MG Gloster को खरीदने के लिए आपको अधिक रुपये अब खर्च करने पड़ेगे क्योंकि कंपनी ने अपने बेस वेरिएंट की बिक्री को रोक दी है। अब आपके पास अगर केवल बेस वेरिएंट खरीदने तक का बजट हो तो आपको थोड़े और पैसे खर्च करके 7 सीटर लेना पडेगा।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एमजी ने ग्लॉस्टर के एंट्री-लेवल 'सुपर' वेरिएंट को बंद कर दिया है। इस वेरिएंट को बंद होने के बाद अब 7 सीटर बना बेस वेरिएंट बन गया है। पहले कंपनी ग्लॉस्टर को कुल 3 वेरिएंट में पेश करती थी, लेकिन सुपर वेरिएंट के बंद होने के बाद अब आप इसको केवल 2 वेरिएंट में खरीद सकते हैं, जिसमें Sharp & Savvy वेरिएंट शामिल है। आइये जानते हैं कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक की सारी जानकारी।
बेस शार्प वेरिएंट केवल 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है और इसकी कीमत 38.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। सैवी ट्रिम 2WD या 4WD के विकल्प के साथ 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन दोनों में उपलब्ध है। इसकी कीमत क्रमशः 39.60 लाख रुपये और 42.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
कैसा है इसका इंजन?
MG Gloster 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है। यह दो ट्यून में आती है, जिसमें 161 बीएचपी और 375 एनएम के साथ एक सिंगल टर्बो संस्करण और एक ट्विन-टर्बो इकाई जो 215 बीएचपी और 480 एनएम जेनरेट करती है। बाद वाला शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4WD सिस्टम के साथ आता है। दोनों इंजन ट्यून्स में मानक के रूप में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की पेशकश की जाती है।
लग्जरी केबिन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, इसमें 12-इंच टचस्क्रीन और 12 स्पीकर के साथ एक अच्छी क्वालिटी वाला ऑडियो सिस्टम भी है। इसके अलावा इसमें इंफोटेनमेंट यूनिट को वॉयस कमांड के जरिए एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, शॉर्ट पीडिया न्यूज ऐप और गाना सॉन्ग सर्च भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें 75 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाएं भी इसमें मिलती है।
MG Gloster में सेफ्टी के लिए एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) में डोर ओपन वार्निंग (DOW), रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA) और लेन चेंज असिस्ट (LCA) सेगमेंट में फर्स्ट-इन-सेगमेंट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।