MG eZS इलेक्ट्रिक कार होगी पूरी तरह मेड इन इंडिया, दिसंबर में होगी लॉन्च
MG (Morris Garages) ने घोषणा की है कि उनकी ग्लोबल प्योर EV - MG EZS की मैन्युफैक्चरिंग गुजरात प्लांट में की जाएगी और इसे भारत में दिसंबर तक लॉन्च किया ...और पढ़ें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। MG (Morris Garages) ने घोषणा की है कि उनकी ग्लोबल प्योर EV - MG EZS की मैन्युफैक्चरिंग गुजरात प्लांट में की जाएगी और इसे भारत में दिसंबर तक लॉन्च किया जाएगा। कार निर्माता कंपनी ने विश्व पर्यावरण दिवस के दिन वीडियो रिलीज किया जिसमें इसका पहला प्रोटोटाइप दिखा और इसका उत्पादन हलोल में स्टेट-ऑफ-आर्ट मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी में किया जाएगा।
फुल साइज बूट और पांच लोगों के बैठने की जगह MG EZS उन लोगों के लिए संपन्न कार है जो इलेक्ट्रिक की ओर बढ़ना चाहते हैं और कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसा स्पेस भी पंसद करते हैं। कार निर्माता कंपनी का उद्देश्य बाजार के लिए अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में पर्यावरण के अनुकूल गतिशीलता समाधान प्रदान करके, सभी के लिए एक बेहतर कल की दिशा में योगदान करना है। वर्तमान में कुछ वाहनों का परीक्षण भारत भर में चरम जलवायु परिस्थितियों में किया जा रहा है।"
MG Motor India के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव छाबा ने कहा, "MG EZS पहले स्थानीय रूप से निर्मित ग्लोबल EVS में से एक के रूप में, भारत में पर्यावरण के अनुकूल गतिशीलता में एक नए अध्याय को चिह्नित करेगी। हमें भारत में इस स्पेस में प्रवेश करने वाले पहले कार निर्माताओं में से एक होने की खुशी है। इस साल के अंत तक भारत में ग्राहकों के लिए सुलभ इलेक्ट्रिक मोटरिंग लाने का लक्ष्य है।"
यह भी पढ़ें:

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।