Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming MG car: Cloud EV में मिल सकती है 460 KM रेंज, ADAS, पैनोरमिक सनरूफ फीचर्स के साथ आएगी गाड़ी

    Updated: Sun, 28 Jul 2024 02:00 PM (IST)

    ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही नई इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इस गाड़ी में कितनी दमदार मोटर बैटरी दी जा सकती है। किस तरह के फीचर्स को Cloud EV में दिया जा सकता है। इसे कब तक लॉन्‍च (upcoming MG cars in India) किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    JSW MG मोटर्स जल्‍द ही Cloud EV को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करेगी।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई वाहनों को ऑफर किया जाता है। लेकिन JSW MG मोटर्स जल्‍द ही अपनी नई गाड़ी Cloud EV को भी लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। Cloud EV को कब तक और किस तरह के फीचर्स के साथ लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च होगी Cloud EV

    JSW MG मोटर्स अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। हाल में ही Cloud EV नाम की गाड़ी के लॉन्‍च से पहले नया टीजर जारी किया गया है। जिसके बाद यह पक्‍का हो गया है कि जल्‍द ही एमजी की ओर से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Cloud EV को लॉन्‍च किया जाएगा। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इसे कब तक भारत में लाया जाएगा।

    मिलेगी 460 KM की रेंज

    MG Cloud EV में 50.6 kWh क्षमता की बैटरी को दिया जा सकता है। जिससे 460 किलोमीटर की अधिकतम रेंज मिल सकती है। इस बैटरी को 20 से 100 फीसदी चार्ज करने में सात घंटे का समय लग सकता है और अगर बैटरी को फास्‍ट चार्ज से चार्ज किया जाए तो 30 से 100 फीसदी चार्ज करने में सिर्फ 30 मिनट का समय लग सकता है। नई ईवी में परमानेंट मेग्‍नेट, सिंकोरियस मोटर को दिया जा सकता है, जिससे 134 हॉर्स पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- हाई क्लास Crossover होगी MG Cloud EV, पैनोरमिक सनरूफ और एलॉय व्हील जैसे डिटेल्स आई सामने

    मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ फीचर

    एमजी की नई Cloud EV में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 2.5 फिल्‍टर, डिजिटल एसी, सेकेंड रो के लिए एसी, 360 डिग्री कैमरा, मल्‍टी फंक्‍शन स्‍टेयरिंग व्‍हील, की-लैस एंट्री, यूएसबी पोर्ट, वायरलैस चार्जर, यूएसबी, ब्‍लूटूथ, 15.6 इंच कंट्रोल पैनल वाली स्‍क्रीन, स्‍मार्ट इलेक्ट्रिक टेलगेट, 135 डिग्री तक रिक्‍लाइन होने वाली बैकसीट, 6वे इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, 4वे इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, एंबिएंट लाइट, 8.8 इंच डिजिटल एमआईडी, 1707 लीटर तक का बूट स्‍पेस जैसे फीचर्स होंगे।

    ADAS से मिलेगी सुरक्षा

    Cloud EV में सुरक्षा का भी काफी ध्‍यान रखा गया है। इसमें चार एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्‍ट, ईएससी, ईएसएस, ईपीबी, एचएचसी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकर, टीपीएमएस, रियर पार्किंग सेंसर, इमोबिलाइजर, एंटी थेफ्ट अलार्म और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ काफी सुरक्षित गाड़ी होगी।

    फेस्टिव सीजन में हो सकती है लॉन्‍च

    एमजी ने अभी Cloud EV का टीजर जारी किया है। जिसमें गाड़ी की कुछ खासियतों की जानकारी मिल रही है। फिलहाल इसके लॉन्‍च को लेकर जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि नई ईवी को फेस्टिव सीजन के आस-पास भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- MG Hector Blackstorm Review 2024 : कैसी है एमजी हैक्‍टर ब्‍लैकस्‍टॉर्म एसयूवी, खरीदने में होगा फायदा या होगा नुकसान, जानें डिटेल