Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes Benz कर रही कारों को महंगा करने की तैयारी, जानें कब से और कितनी बढ़ जाएगी कीमत

    Updated: Fri, 09 May 2025 06:00 PM (IST)

    Mercedes-Benz Cars Price Hike जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Mercedes Benz की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही अपनी कारों की कीमत बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। किस सेगमेंट में कितनी कीमत बढ़ाई जाएगी। बढ़ी हुई कीमतों को कब से लागू किया जाएगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Mercedes Benz की कारों को खरीदना कितना महंगा हो जाएगा।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में दुनियाभर की कई वाहन निर्माता अपनी कारों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाती हैं। इसी क्रम में जर्मनी की वाहन निर्माता Mercedes Benz भी कई सेगमेंट में कारों को ऑफर करती है। निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि वह देश में अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। मर्सिडीज की कारों को कब से और कितना महंगा (Mercedes-Benz Cars Price Hike) किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी होंगी Mercedes Benz की कारें

    मर्सिडीज बेंज की ओर से जल्‍द ही कारों को महंगा कर दिया जाएगा। निर्माता की ओर से औपचारिक तौर पर इसकी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि वह सभी मॉडल्‍स की कीमतों में अलग अलग बढ़ोतरी करेगी।

    कब से बढ़ेगी कीमत

    मर्सिडीज की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कारों की कीमत को दो चरण में बढ़ाया जाएगा। निर्माता की ओर से बताया गया है कि एक जून से लेकर एक सितंबर 2025 के बीच दो चरणों में कीमत बढ़ाई जाएगी। जिससे ग्राहकों को कार खरीदने और योजना बनाने में समय मिल पाएगा। सितंबर 2025 से कीमत में बढ़ोतरी का दूसरा चरण लागू होगा, तब कीमत 1.5 फीसदी की दर से बढ़ जाएगी।

    क्‍या है कारण

    कीमत बढ़ाने को लेकर मर्सिडीज की ओर से कारण भी दिया गया है। निर्माता ने कहा है कि पिछले चार महीनों में विदेशी मुद्रा दर में लगातार 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जिसके कारण सीबीयू उत्‍पादों की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। निर्माता अब इस बढ़ोतरी का कुछ हिस्‍सा लोगों पर डालने की तैयारी कर रही है।

    कितनी बढ़ेगी कीमत

    मर्सिडीज बेंज ने बताया है कि वह अलग अलग मॉडल की कीमत में अलग अलग बढ़ोतरी करेगी। एंट्री लेवल कार की कीमत में 90 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं टॉप एंड लग्‍जरी गाड़ी की कीमत में 12.2 लाख रुपये तक बढ़ाए जाएंगे।

    इन कारों की बढ़ेगी कीमत

    मर्सिडीज के मुताबिक C200 की कीमत में 90 हजार रुपये बढ़ाए जाएंगे। GLC 300 4Matic की कीमत में 1.5 लाख रुपये, E200 की कीमत में दो लाख रुपये, GLE 300d 4Matic AMG Line की कीमत में 2.5 लाख रुपये, EQS 450 4Matic SUV की कीमत में तीन लाख रुपये, GLS 450 4Matic की कीमत में 3.1 लाख रुपये और Maybech S680 की कीमत में 12.2 लाख रुपये तक बढ़ाए जाएंगे।