Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes की करोड़ों की कार में आई खराबी, आग लगने के खतरे की वजह की रिकॉल

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 07:30 PM (IST)

    Mercedes-Benz ने अपनी 386 कारों के लिए रिकॉल जारी किया है। यह कारें 29 अप्रैल 2021 से 27 जनवरी 2024 के बीच बनाई गई है। इन गाड़ियों के सॉफ्टवेयर में खराबी आई है। जिसके वजह से कार में आग लगने का जोखिम है। जिसे देखते हुए कंपनी की तरफ से इन कारों को मुफ्त में ठीक करके ग्राहकों को दिया जाएगा।

    Hero Image
    Mercedes Benz S Class Maybach के मॉडलों में आई खराबी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz की कुछ कारों में खराबी पाई गई है। इन गाड़ियों की आग लगने की संभावना देखी गई है। इसे देखते हुए कंपनी कने भारत में अपनी इन कारों को रिकॉल किया है। मर्सिडीज की जिन कारों को रिकॉल किया गया है उनमें अप्रैल 2021 से जनवरी 2024 के बीच मैन्युफैक्चर हुए मॉडल शामिल है। आइए जानते हैं कि Mercedes की कारों में क्या खराबी आई है जिसकी वजह से आग लगने का खतरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार में आई खराबी

    मर्सडीज-बेंज ने 7th जेनरेशन की S-Class Maybach वर्जन के मॉडलों के लिए रिकॉल जारी किया है। इस रिकॉल में W223 लाइन-अप की कारों को वापस बुलाया है। साल 2021 से इन गाड़ियों को भारत में सेल किया जा रहा है। वहीं, मर्सिडीज की तरफ से इन कारों के लिए जारी किए गए रिकॉल का जिक्र मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के संगठन SIAM के रिकॉल डेटाबेस में भी हुआ है।

    सॉफ्टवेयर में आई खराबी

    मर्सिडीज ने जिन मॉडलों के लिए रिकॉल जारी किया है उनमें  इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) में लगे सॉफ्टवेयर के करेंट स्पेसिफिकेशन से मैच नहीं होने के चलते प्रॉम्प्ट किया गया है। इसकी वजह से ये मॉडल्स एग्जॉस्ट टेंपरेचर के राइज को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से कार के कंपोनेंट्स को नुकसान पहुंचने का खतरा है। यह इंजन वायरिंग हारनेस और कैटालिटिक कन्वर्टर को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इससे कार में प्रॉपल्शन लॉस होने और आग लगने का खतरा बढ़ता है।

    कितनी कारों आग लगने का खतरा

    मर्सडीज की तरफ से जिन कारों में रिकॉल जारी किया गया है वह मेबैक एस-क्लास की है, जिन्हें 29 अप्रैल 2021 से 27 जनवरी 2024 के बीच बनाई गई है। वहीं, इन कारों की संख्या 386 है। इसके साथ ही 21 अप्रैल 2021 को बनी एक एस-क्लास कार में भी खराबी होने का संभावना है। कंपनी की तरफ से इनके लिए रिकॉल जारी कर दिया है, जिसे वह मुफ्त में ठीक करके देगी।

    कितनी है कीमत

    आम तौर पर इस तरह के मामलों में मर्सिडीज अपने ग्राहकों को फोन करके सूचना देती है। कंपनी केवल उन्हीं लोगों को फोन करती है, जिनकी कारों में खराबी होने की संभावना होती है। इसके बाद कंपनी उन्हें मुफ्त में फिक्स करते वापस भेज देती है। भारत में एस-क्लास रेंज की शुरुआत 1.33 करोड़ रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से शुरू  होकर 3.44 करोड़ रुपए तक जाती है।

    यह भी पढ़ें- Kia Syros SUV का आया एक और टीजर, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन समेत दिखे इंटीरियर फीचर्स