Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes-Benz S 63 E Performance और Maybach GLS 600 इंडियन मार्केट में लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

    AMG S 63 E परफॉरमेंस में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है जो 800 bhp की अधिकतम पावर और 1430 Nm का संयुक्त पीक टॉर्क आउटपुट देता है। GLS 600 4MATIC भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। इसमें बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम MBUX हाई-एंड रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम हाई बीम असिस्ट के साथ मल्टीबीम LED एकॉस्टिक कम्फर्ट पैकेज अपग्रेडेड पार्किंग सिस्टम और अपग्रेडेड स्टीयरिंग व्हील डिजाइन और फीचर्स दिए गए हैं।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Wed, 22 May 2024 01:30 PM (IST)
    Hero Image
    Mercedes-Benz S 63 E Performance और Maybach GLS 600 इंडियन मार्केट में हुईं लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में AMG S 63 E Performance और Maybach GLS 600 लॉन्च कर दी है। AMG S 63 E Performanc की कीमत 3.3 करोड़ रुपये है, जबकि एक्सक्लूसिव ‘एडिशन 1’ की कीमत 3.8 करोड़ रुपये और GLS 600 की कीमत 3.35 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि ये सभी एक्स शोरूम कीमते हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes-AMG S 63 E Performance Edition 1

    मर्सिडीज सीमित संख्या में AMG S 63 E परफॉरमेंस एडिशन 1 लाएगी। यह फैक्ट्री से ही कुछ खास विकल्पों के साथ आता है। उदाहरण के लिए, इसमें AMG-स्पेसिफिक रेडिएटर ग्रिल है। साइड से 21-इंच AMG फोर्ज्ड व्हील और AMG-स्पेसिफिक साइड पैनल हैं और पीछे की तरफ ट्विन टेलपाइप और डिफ्यूजर दिए गए हैं।

    यह भी पढे़ं- Car Tips: गर्मियों में गाड़ी के इंजन को ओवरहीट होने से कैसे बचाएं, जानें डिटेल

    इंटीरियर में AMG-एक्सक्लूसिव डायमंड स्टिचिंग और एक्सक्लूसिव कलर्स और फ्रंट हेडरेस्ट पर AMG प्रतीक के साथ उभरे हुए विभिन्न नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री भी हैं। स्टीयरिंग व्हील भी एक AMG-स्पेसिफिक यूनिट है। MBUX सिस्टम सिस्टम AMG और हाइब्रिड-विशिष्ट डिस्प्ले और फंक्शन प्रदर्शित करता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को ड्राइव मोड के अनुसार और भी कस्टमाइज किया जा सकता है।

    AMG S 63 E परफॉरमेंस में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है, जो 800 bhp की अधिकतम पावर और 1,430 Nm का संयुक्त पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इलेक्ट्रिक मोटर्स 13.1 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होते हैं और इनकी ड्राइविंग रेंज 33 किमी है। ड्यूटी पर गियरबॉक्स 9-स्पीड ट्रांसमिशन है।

    Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC

    GLS 600 4MATIC भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। इसमें बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, MBUX हाई-एंड रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, हाई बीम असिस्ट के साथ मल्टीबीम LED, एकॉस्टिक कम्फर्ट पैकेज, अपग्रेडेड पार्किंग सिस्टम और अपग्रेडेड स्टीयरिंग व्हील डिजाइन और फीचर्स दिए गए हैं। मर्सिडीज-बेंज मैनुफैक्चर पेंट, अपहोल्स्ट्री, एलॉय और इक्विपमेंट ऑप्शन भी दे रही है, जिसका मतलब है कि ग्राहक अपनी कार को अपने हिसाब से खास बना सकते हैं।

    GLS 600 में M177 4.0-लीटर V8 इंजन लगा है, जो 770 Nm टॉर्क के साथ 555 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। इसमें अब इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर तकनीक भी दी गई है, जो जरूरत पड़ने पर 22 bhp और 250 Nm टॉर्क का अतिरिक्त बूस्ट देती है।

    यह भी पढें: 3-सिलेंडर और 4 सिलेंडर इंजन में क्या अंतर? जानिए आपके लिए कौन बेहतर