Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3-सिलेंडर और 4 सिलेंडर इंजन में क्या अंतर? जानिए आपके लिए कौन बेहतर

    Updated: Tue, 21 May 2024 09:30 PM (IST)

    तीन-सिलेंडर इंजन और चार-सिलेंडर इंजन के बीच मुख्य अंतर को शक्ति वजन और फ्यूल एफिशियंशी के हिसाब से मापा जा सकता है। चार-सिलेंडर यूनिट की तुलना में तीन-सिलेंडर मोटर छोटा और हल्का होता है। 3-सिलेंडर इंजन उन कार खरीदारों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो हाई फ्यूल एफिशियंशी और कम एमीशन को प्राथमिकता देते हैं। आइए इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    आइए, 3-सिलेंडर और 4-सिलेंडर इंजन के बीच अंतर जान लेते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में सभी ऑटोमेकर कड़े उत्सर्जन मानदंडों का पालन करते हुए गाड़ियों के इंजन को छोटा कर रहे हैं। इस समय 3-सिलेंडर इंजनों का काफी डिमांड है और ये कार निर्माता कंपनियों की पहली पसंद बने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई लोगों को 4-सिलेंडर इंजन अच्छा लगता है, जबकि 3-सिलेंडर पावरट्रेन अपनी बेहतरीन फ्यूल एफिशियंशी और परफॉरमेंस के चलते पसंद किए जाते हैं। आइए, इन दोनों इंजन आप्शन के बीच में अंतर और इनके फायदे के बारे में जान लेते हैं।

    3-सिलेंडर और 4-सिलेंडर इंजन में अंतर

    तीन-सिलेंडर इंजन और चार-सिलेंडर इंजन के बीच मुख्य अंतर को शक्ति, वजन और फ्यूल एफिशियंशी के हिसाब से मापा जा सकता है। चार-सिलेंडर यूनिट की तुलना में तीन-सिलेंडर मोटर छोटा और हल्का होता है। इसके परिणामस्वरूप तीन-सिलेंडर इंजन बेहतर फ्यूल एफिशियंशी प्रदान कर सकता है। हालांकि, 3-सिलेंडर इंजन 4-सिलेंडर मोटर की तुलना में कम शक्ति और टॉर्क पैदा करता है, जिससे बड़े वाहनों में या पहाड़ों पर गाड़ी चलाते समय ये कम शक्तिशाली लग सकता है।

    यह भी पढ़ें- नए अवतार में जल्द हो सकती है MG Astor की एंट्री, टेस्टिंग से दौरान नजर आई Compact SUV

    चार-सिलेंडर इंजन आम तौर पर अपने बैलेंस्ड फायरिंग ऑर्डर के कारण अधिक शक्ति और सुचारू संचालन प्रदान करता है। ये चार-सिलेंडर इंजन को बड़ी कारों या उन वाहनों के लिए बेहतर विकल्प बनाता है, जिन्हें अधिक प्रदर्शन की आवश्यकता होती है। चार-सिलेंडर इंजन, तीन-सिलेंडर इंजन की तुलना में भारी होता है।

    आपके लिए कौन बेहतर? 

    3-सिलेंडर इंजन उन कार खरीदारों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो हाई फ्यूल एफिशियंशी और कम एमीशन को प्राथमिकता देते हैं। ये इंजन छोटी कारों या कॉम्पैक्ट वाहनों के लिए परफेक्ट हैं, जिन्हें अधिक शक्ति की आवश्यकता नहीं होती है। दूसरी ओर, 4-सिलेंडर इंजन बड़ी कारों और उन उपभोक्ताओं के लिए बेहतर काम करता है, जो हाई फ्यूल एफिशियंशी और कम एमीशन की तुलना में अधिक शक्ति और प्रदर्शन चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें- गर्मी में कार चलाते समय आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, एक्सपर्ट से जानिए टेंशन फ्री ड्राइविंग टिप्स