Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes ने इन गाड़ियों के लिए जारी किया रिकॉल, गाड़ी में आग लगने का है खतरा

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 08:16 PM (IST)

    मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने S Class GLC SL 55 और EQS जैसे मॉडलों को रिकॉल किया है। यह फैसला आग लगने के खतरे को देखते हुए लिया गया है। कंपनी इन गाड़ियों में तकनीकी खराबी को मुफ्त में ठीक करेगी। ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें और अपनी कार का वीआईएन चेक करवाएं।

    Hero Image
    मर्सिडीज-बेंज ने S Class, GLC, SL 55 और EQS को किया रिकॉल

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया अपने कुछ पॉपुलर मॉडल्स के लिए रिकॉल जारी किया है, इस लिस्ट में S Class, GLC, SL 55 और EQS शामिल है। कंपनी ऐसा फैसला कंपनी ने फायर रिस्क को देखते हुए लिया है, ताकि कार मालिकों की सेफ्टी को बेहतर किया जा सकें। आइए विस्तार में जानते हैं कि Mercedes ने इन गाड़ियों को रिकॉल की वजह से किया है और आपको क्या करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिकॉल का कारण

    Mercedes-Benz ने S Class, GLC, SL 55 और EQS सेडान में एक तकनीकी खराबी को पाया है, जिसकी वजह से गाड़ियों में आग लगने का खतरा हो सकता है। यह समस्या इंजन या इलेक्ट्रिकल सिस्टम से जुड़ी हुई है। रिकॉल का मकसद इन खामियों को ठीक करना है।

    Mercedes की ये गाड़ियां हुई प्रभावित

    मर्सिडीज-बेंज की रिकॉल हुई इन गाड़ियों में S Class, GLC, SL 55 और EQS सेडान है। S Class को वीआईपी और शानदार ड्राइविंग के लिए जाना जाता है। GLC एक कॉम्पैक्ट SUV है। AMG SL 55 एक स्पोर्टी और परफॉर्मेंस कार है। EQS सेडान एक इलेक्ट्रिक कार है, जो कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है।

    आपको क्या करना होगा?

    कंपनी की तरफ से ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वह अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें और अपनी कार का VIN (व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर) चेक करवाएं, ताकि यह पता चल सके कि उनकी कार रिकॉल लिस्ट में है या नहीं। इसके बाद कंपनी अपने अधिकृत सर्विस सेंटर्स के जरिए प्रभावित कारों की जांच करेगी। कंपनी मुफ्त में खराबी को ठीक करेगी, जिसमें पार्ट्स बदलने या सॉफ्टवेयर अपडेट शामिल हो सकता है। कंपनी की तरफ से इस समस्या का निपटारा मुफ्त में किया जाएगा। आपको अपने डीलर से अपॉइंटमेंट लेकर गाड़ी को चेक करवाना होगा। अगर आप अपनी कार में किसी असामान्य गंध या धुएं का पता चलें, तो तुरंत उसे बंद करें और सर्विस सेंटर से मदद लें। वहीं, अगर आपकी कार रिकॉल लिस्ट में है, तो बारिश में ऐसी का इस्तेमाल सही से करें और डीफ्रॉस्ट मोड का इस्तेमाल करें।

    यह भी पढ़ें- स्पोर्टी अवतार में आएगी नई Honda City, शानदार और प्रीमियम फीचर्स से होगी लैस