Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda City Sports भारत में जल्द मारेगी एंट्री, पहले से ज्यादा मिलेगा परफॉर्समेंस

    होंडा कार्स भारतीय बाजार में Honda City का नया स्पेशल एडिशन लाने की तैयारी में है। कंपनी ने टीजर जारी कर स्पोर्टी लाइफ के लिए तैयार रहने को कहा है। उम्मीद है कि यह होंडा सिटी स्पोर्ट्स एडिशन होगा जिसमें कॉस्मेटिक बदलाव और स्पोर्टी रेड कलर एलिमेंट्स मिलेंगे। इसमें 1.5L का पेट्रोल इंजन होगा। इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया और हुंडई वरना से होगा।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 19 Jun 2025 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    Honda City का स्पोर्टी एडिशन का टीजर जारी

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा कार्स भारतीय बाजार में अपनी गाड़ियों की बिक्री के लिए नए-नए एडिशन लेकर आ रही है। हाल ही में कंपनी ने एलिवेट का नया ट्रिम लेकर आई है। कंपनी होंडा सिटी का भी नया स्पेशल एडिशन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अपनी सीट बेल्ट कस लें और स्पोर्टी लाइफ के लिए तैयार हो जाएं। बने रहें! इसके अलावा कंपनी ने और किसी तरह की जानकारी को शेयर नहीं किया है। हमे उम्मीद है कि यह Honda City Sporty Edition हो सकता है। आइए जानते हैं कि अगर होंडा सिटी स्पोर्ट्स एडिशन आता है, तो उसमें कौन-कौन से फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी होगी कीमत?

    होंडा भारत में सिटी सेडान का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इसके बेस SV पेट्रोल MT वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.38 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट ZX पेट्रोल CVT की एक्स-शोरूम कीमत 16.65 लाख रुपये है। कंपनी होंडा सिटी का एपेक्स एडिशन फरवरी 2025 में लॉन्च कर चुकी है, अब कंपनी होंडा सिटी की सेल को बढ़ाने के लिए Honda City Sporty Edition लाने जा रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by hondacarindia (@hondacarindia)

    कैसा होगा लुक?

    सिटी स्पोर्ट्स एडिशन को टॉप-स्पेक ZX ट्रिम लेवल पर रखा जा सकता है। इस स्पेशल एडिशन में केवल कॉस्मेटिक अपग्रेड देखने के लिए मिल सकता है, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी लुक देंगे। इसके बाहर की तरफ कुछ स्पोर्टी एलिमेंट्स को शामिल किया जा सकता है, जो इसके स्पोर्टी लुक को बढ़ाने का काम करेंगे। इसमें आगे और पीछे के बंपर पर ब्लैक ट्रिम्स, ब्लैक ORVMs (आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स), ब्लैक लिप स्पॉइलर दिया जा सकता है। इसके बाहर की तरफ ब्लैक व्हील्स या फिर एक बिल्कुल नए व्हील्स दिए जा सकते हैं।

    स्पोर्ट्स एडिशन का इंटीरियर

    इसके इंटीरियर की बात करें, तो डैशबोर्ड, सीट अपहोल्स्ट्री, सेंटर कंसोल और अन्य एलिमेंट्स पर स्पोर्टी रेड कलर एलिमेंट्स मिलने की उम्मीद है। इसके स्टीयरिंग व्हील, गियर सेलेक्टर और सीट अपहोल्स्ट्री पर लाल सिलाई भी देखी जा सकती है, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी लुक देने का काम करेंगे।

    कितना दमदार होगा इंजन?

    नए Honda City Sporty Edition में 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 120 PS की पीक पावर और 145 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या CVT से जोड़ा जा सकता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Volkswagen Virtus, Skoda Slavia और Hyundai Verna जैसी C+ सेगमेंट सेडान से देखने के लिए मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Toyota की इस हाइब्रिड SUV पर बंपर डिस्काउंट, और भी मिल रहे कई ऑफर