Mercedes-Benz GLB और EQB SUV की लॉन्च डेट आई सामने, दिसंबर के इस दिन दे रही हैं दस्तक, जानें फीचर्स डिटेल
Mercedes-Benz GLB EQB SUV मर्सिडीज अगले महीने भारत में एक नहीं बल्कि अपने दो मॉडल्स को लॉन्च करने वाली है। इनमे ICE इंजन वाली GLB और ब्रांड की पहली ऑल इलेक्ट्रिक EQB एसयूवी है। इनकी पूरी जानकारी नीचे देखें।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes-Benz GLB, EQB SUV: लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज भारत में अपनी दो नई गाड़ियों को लॉन्च करने वाली है। इनमें बेंज GLB और EQB SUV है, जिन्हे 2 दिसंबर को लाने की बात कही जा रही है। एक तरफ मर्सिडीज GLB तीन वेरिएंट्स के साथ आने वाली है। वहीं दूसरी तरफ, EQB भारत में कंपनी की पहली 7-सीटर ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों लग्जरी गाड़ियों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक 1.5 लाख रुपये की टोकन मनी देकर इनकी बुकिंग कर सकते हैं।
Mercedes-Benz EQB की खासियत
अपकमिंग Mercedes Benz EQB EV पहले से मौजूद ICE-इंजन वाली GLB कार पर आधारित है। इसके पावरट्रेन में EQB 300 और EQB 350 जैसे विकल्प है, जो कि 66.5kWh की बैटरी का इस्तेमाल करते हैं। EQB 300 वेरिएंट 228hp की पावर बनाता है, जबकि EQB 350 वेरिएंट 292hp की पावर देने में सक्षम है। साथ ही दोनों वेरिएंट्स में 419km तक की रेंज देने का दावा किया गया है।
कीमत की बात करें तो भारत में इसे 80 लाख रुपये की रेंज पर उतारा जा सकता है। हालांकि, देश में इसके एक वेरिएंट को लाए जाने की बात कही जा रही है जो कि फुली इंपोर्ट किया जाएगा।
Mercedes GLB तीन वेरिएंट के साथ करेगी शुरुआत
Mercedes GLB विदेशों में पहले से मौजूद है और 2018 से ही इसे भारत में टेस्ट किया जा रहा था। लेकिन अब जाकर इसे लॉन्च किया जा रहा है। भारत में यह एंट्री-लेवल GLB 200, मिड-स्पेक GLB 220d और टॉप-ऑफ-द-लाइन GLB 220d 4Matic जैसे वेरिएंट्स के साथ आएगी। इन वेरिएंट्स को सिंगल प्रोग्रेसिव लाइन एक्सटीरियर पैकेज के साथ बेचा जाएगा।
पावरट्रेन के रूप में GLB एसयूवी MFA2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। GLB 200 मॉडल एक 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जो 163hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, GLB 220d 2.0-लीटर वाले इंजन, 190hp पॉवरप्लांट और आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा। GLB 220d AMG सिंगल-स्लैट AMG-थीम वाली ग्रिल और 19-इंच AMG फाइव-स्पोक अलॉय व्हील मिलेंगे।
Mercedes GLB को भारत में 50 लाख रुपये की रेंज में उतारे जाने की बात कही जा रही है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Tucson और मेरिडियन जैसी गाड़ियों से होगा।
ये भी पढ़ें-
Car में क्यों होता है ड्रम के बजाय डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल, सुरक्षित और किफायती सफर के लिए कितना अहम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।