Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes Benz EQS 580 का Celebration Edition हुआ लॉन्‍च, सिर्फ 50 लोग ही खरीद पाएंगे, कीमत 1.30 करोड़ रुपये

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 12:29 PM (IST)

    भारतीय बाजार में कई लग्‍जरी वाहनों को पेश करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता Mercedes Benz की ओर से EQS 580 के Celebration Edition को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसमें किस तरह की खासियतों को दिया गया है। कितने लोग इस एडिशन को खरीद सकते हैं। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Mercedes Benz EQS 580 के Celebration Edition को लॉन्‍च किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में कई सेगमेंट में लग्‍जरी वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Mercedes Benz की ओर से प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ी के नए Celebration Edition को लॉन्‍च कर दिया गया है। इस एडिशन में किस तरह की खासियतों को दिया जा रहा है। कितनी दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। इसकी कितनी यूनिट्स की बिक्री देश में की जाएगी। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च (Mercedes Benz EQS 580 Celebration Edition Launched in India) किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई Mercedes Benz EQS 580 Celebration Edition

    मर्सिडीज बेंज की ओर से ईक्‍यूएस 580 के सेलिब्रेशन एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसको अपडेट के साथ नए एडिशन के साथ लॉन्‍च किया गया है। जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स और दमदार बैटरी को भी दिया गया है।

    कितनी दमदार बैटरी और मोटर

    जानकारी के मुताबिक इसमें 107.8 KWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। जिससे सिंगल चार्ज के बाद इसे 813 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। बैटरी को डीसी चार्जर से 0 से 80 फीसदी चार्ज करने में सिर्फ 31 मिनट का समय लगता है। एसयूवी 200 किलोवाट के फास्‍ट चार्जर को सपोर्ट करती है। इसमें लगी मोटर से 400 किलोवाट की पावर और 858 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड हासिल करने में इसे 4.3 सेकेंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्‍पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

    कैसे हैं फीचर्स

    मर्सिडीज की इसके सेलिब्रेशन एडिशन में हीटेड, वेंटिलेटिड और मसाज सीट्स, नापा लेदर, शॉफर पैकेज, 4.5 डिग्री स्‍टेयरिंग एंगल, MBUX AR नेविगेशन के साथ लाइव इमेज, रियर में ज्‍यादा लेगरूम जैसे प्रीमियम फीचर्स को दिया गया है। इसके अलावा इसमें एंबिएंट लाइट्स, मेमोरी फंक्‍शन सीट्स जैसे कई फीचर्स को भी दिया जाता है।

    कितनी है कीमत

    मर्सिडीज की ओर से इलेक्ट्रिक कार की सिर्फ 50 यूनिट्स को ही बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाएगा। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 1.30 करोड़ रुपये रखी गई है।