Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल लॉन्‍च होगी Mercedes Benz E Class LWB, मिलेगी ज्‍यादा जगह और बेहतर होंगे फीचर्स

    Updated: Tue, 08 Oct 2024 09:00 PM (IST)

    जर्मनी की लग्‍जरी वाहन निर्माता Mercedes Benz की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। Mercedes E Class के नए LWB वर्जन को कल भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इसमें क्‍या खासिसत मिल सकती हैं। कैसे फीचर्स मिलेंगे। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च (Mercedes Benz E-Class LWB Launch Date) किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Mercedes Benz E Class LWB कल होगी लॉन्‍च, जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लग्‍जरी वाहन निर्माता मर्सिडीज की ओर से भारतीय बाजार में कल ( 9 अक्‍टूबर 2024) नई ई-क्‍लास एलडब्‍ल्‍यूबी (Mercedes Benz E-Class LWB Launch) को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इसे कितने वेरिएंट्स में लाया जा सकता है। इसकी संभावित कीमत क्‍या हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल लॉन्‍च होगी नई ई-क्‍लास

    मर्सिडीज की ओर से नौ अक्‍टूबर को भारतीय बाजार में नई गाड़ी को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से छठी जेनरेशन की नई क्‍लास को कल लॉन्‍च कर दिया जाएगा। यह पहले के मुकाबले ज्‍यादा बड़ी होगी, जिससे इसमें ज्‍यादा जगह मिल पाएगी।

    यह भी पढ़ें- Toyota Innova Hycross को चुनौती देने BYD ने लॉन्‍च की eMAX7 इलेक्ट्रिक एमपीवी, सिंगल चार्ज में चलेगी 530 KM

    मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

    छठी जेनरेशन की ई-क्‍लास में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जा सकता है। इसमें नए हैडलैंप, एस क्‍लास की तरह फ्रंट ग्रिल, फ्लश डोर हैंडल, ड्यूल टोन अलॉय व्‍हील्‍स, थ्री डी स्‍टार वाली टेल लाइट्स, फोर जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक सन ब्‍लाइंड्स, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलैस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, Level-2 ADAS जैसे कई बेहतरीन फीचर्स होंगे।

    दमदार होगा इंजन

    जानकारी के मुताबिक नई जेनरेशन ई-क्‍लास में माइल्‍ड हाइब्रिड तकनीक के साथ दो इंजन विकल्‍प दिए जाएंगे। इनमें से एक पेट्रोल और दूसरा डीजल इंजन होगा। पेट्रोल में दो लीटर के इंजन से इसे 194 बीएचपी और 320 न्‍यूटन मीटर की पावर मिलेगी। वहीं दो लीटर के डीजल इंजन से इसे 197 बीएचपी की पावर और 400 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसमें नौ स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जाएगा।

    कितनी होगी कीमत

    कंपनी की ओर से इसके लॉन्‍च के समय ही सही कीमत की जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसकी संभावित कीमत 80 लाख रुपये एक्‍स शोरूम के आस-पास हो सकती है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला BMW 5 Series, Audi, Volvo जैसी कंपनियों की कारों से होगा।

    यह भी पढ़ें- नई जेनरेशन BMW 5 Series LWB सेडान कार हुई भारत में लॉन्‍च, 72.90 लाख रुपये में खरीद सकते हैं गाड़ी

    comedy show banner
    comedy show banner