महंगी हो गई Mercedes Benz की सवारी! कौन से मॉडल की कीमत में कितनी हुई बढ़ोतरी, पढ़ें खबर
Mercedes Benz Price Hike मर्सिडीज बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी कुछ लग्जरी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। किन कारों की कीमत में मर्सिडीज की ओर से बढ़ोतरी की गई है। अब इन कारों को खरीदना कितना महंगा हो गया है। किस कारण से कीमत में बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मर्सिडीज बेंज की ओर से कई सेगमेंट में लग्जरी कारों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता Mercedes Benz की ओर से अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी (Mercedes Benz Price Hike) की गई है। निर्माता की ओर से किन कारों की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है। इसे कब से लागू किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
महंगी हुई Mercedes Benz की सवारी
मर्सिडीज बेंज की ओर से भारतीय बाजार में ऑफर की जाने वाली कारों की कीमत बढ़ा दी है। निर्माता की ओर से यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। जिसके बाद अब इन कारों को खरीदने के लिए बढ़ी हुई कीमत देनी होगी।
किन मॉडल्स की कीमत बढ़ी
मर्सिडीज बेंज की ओर से पूरे पोर्टफोलियो की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसकी जगह कुछ मॉडल्स की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। जानकारी के मुताबिक ई-क्लास, जीएलए, जीएलसी, सीएलई कैब्रियोलेट मॉडल्स की कीमतों को बढ़ाया गया है।
कितनी हुई बढ़ोतरी
जानकारी के मुताबिक निर्माता की ओर से अपनी कारों की कीमत में 3.70 लाख रुपये तक बढ़ाए गए हैं। यह बढ़ोतरी कैब्रियोलेट में की गई है। जीएलई मॉडल की कीमत में 1.50 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। ई-क्लास के लिए दो लाख रुपये ज्यादा देने होंगे। इसके बाद जीएलए की कीमत में 70 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं।
क्यों हुई बढ़ोतरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक मर्सिडीज बेंज ने कीमतों में बढ़ोतरी इसलिए की है क्योंकि रुपये के मुकाबले में यूरो की कीमत लगातार कम ज्यादा हो रही है। जिससे निर्माता की लागत बढ़ रही है। खास बात यह है कि इससे पहले भी निर्माता की ओर से जनवरी में कीमतों को बढ़ाया गया है।
फिर महंगी हो सकती हैं कारें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मर्सिडीज बेंज की ओर से जून के आखिर में यह बढ़ोतरी की गई है। लेकिन संभावना है कि सितंबर 2025 तक एक बार और निर्माता अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो निर्माता की ओर से एक साल में तीसरी बार कीमतों को बढ़ाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।