Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून में लॉन्‍च होगी Mercedes Benz AMG G63 Collector Edition, जानें कितना दमदार होगा इंजन और कैसे होंगे फीचर्स

    Updated: Tue, 27 May 2025 05:00 PM (IST)

    जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मर्सिडीज बेंज भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करती है। निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि वह जल्द ही Mercedes Benz AMG G63 Collector Edition लॉन्च करेगी। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। कितना दमदार इंजन दिया जा सकता है। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Mercedes Benz AMG 63 Collection Edition कब होगा लॉन्‍च, जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जर्मनी की वाहन निर्माता Mercedes Benz की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही नई एसयूवी के तौर पर Mercedes Benz AMG G63 के खास एडिशन को लॉन्‍च किया जाएगा। कब तक इस एडिशन को लॉन्‍च किया जाएगा। इसमें किस तरह के फीचर्स और इंजन को दिया जा सकता है। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes Benz लॉन्‍च करेगी खास एडिशन

    मर्सिडीज बेंज की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही दमदार एसयूवी Mercedes Benz AMG G63 के Collector Edition को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। निर्माता की ओर से इसकी जानकारी दी गई है।

    क्‍या होगी खासियत

    मर्सिडीज बेंज के कलेक्‍टर एडिशन एएमजी जी-63 में ज्‍यादा बदलाव कॉस्‍मैटिक होंगे। जिसमें गाड़ी के एक्‍सटीरियर, इंटीरियर में देखा जा सकेगा। इसके साथ ही इसे खरीदने वाले अपनी पसंद के रंग का चुनाव भी कर पाएंगे।

    कितना दमदार इंजन

    एसयूवी के कलेक्‍टर एडिशन में भी चार लीटर की क्षमता का ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया जाएगा। जिसके साथ 48 वोल्‍ट की माइल्‍ड हाइब्रिड तकनीक भी मिलेगी। इस इंजन से एसयूवी को 585 एचपी की पावर और 850 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ नौ स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन को दिया जाएगा।

    कैसे होंगे फीचर्स

    कलेक्‍टर एडिशन में कई बेहतरीन फीचर्स को भी ऑफर किया जाएगा। इसमें MBUX NTG7 के साथ इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, नापा लेदर, कस्‍टमाइज्‍ड एंबिएंंट लाइट्स, 31 अपहोल्‍स्‍ट्री विकल्‍प, 29 पेंट स्‍कीम विकल्‍प, 12.3 इंच ड्राइवर और मल्‍टीमीडिया टचकंट्रोल डिस्‍प्‍ले, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, टाइप सी पोर्ट, 18 स्‍पीकर्स के साथ बरमेस्‍टर का थ्री डी सराउंड साउंड सिस्‍टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इनके अलावा एसयूवी में सेफ्टी के लिए ADAS, 360 डिग्री कैमरा, ब्रेक असिस्‍ट, लेन कीप असिस्‍ट, टायर प्रैशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

    कब होगी लॉन्‍च

    Mercedes Benz AMG G63 Collector Edition को औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में 12 जून को लॉन्‍च किया जाएगा। इस बात की भी संभावना है कि निर्माता की ओर से इस एडिशन की सिर्फ कुछ ही यूनिट्स को बाजार में ऑफर किया जाएगा।

    कितनी होगी कीमत

    लॉन्‍च के समय ही इस गाड़ी के खास एडिशन की कीमत को सार्वजनिक किया जाएगा। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे 3.5 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा की एक्‍स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है।