Mercedes ने पेश की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार; 1360 bhp पॉवर और 360 km/h की है रफ्तार, देखिए फोटोज
Mercedes-Benz ने अपनी लग्जरी और परफॉर्मेंस की पहचान को बरकरार रखते हुए AMG के तहत इलेक्ट्रिक कार Mercedes AMG GT-XX Concept पेश किया है। यह पावरफुल कार हीरो-ऑरेंज शेड में पेश की गई है जिसमें 114 kWh की बैटरी लगी है। यह 5 मिनट की चार्जिंग में 400 km की रेंज देती है और 1360 bhp की पावर जनरेट करती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mercedes-Benz का नाम हमेशा से ही लग्जरी और परफॉर्मेंस की दुनिया सबसे ऊपर रहा है। कंपनी ने अपने इस नाम को बनाए रखने के लिए हाई-परफॉर्मेंस डिविजन AMG के तहत एक इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम Mercedes AMG GT-XX Concept है। कंपनी की यह काफी पावरफुल कार होने वाली है। आइए मर्सिडीज बेंज के इन नई कार के बारे में जानते हैं।
कार का डिजाइन काफी शानदार
- Mercedes AMG GT-XX Concept को हीरो-ऑरेंज शेड में पेश किया गया है। इसकी झलक 60s और 70s की C111 कॉन्सेप्ट कार्स और हालिया Vision One-Eleven Concept में देखने के लिए मिलती है। यह एक चार-दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक ग्रैन टूरर है, जिसकी स्लोपिंग कूपे रूफलाइन इसे बेहद स्पोर्टी लुक देती है।
- इसके आगे की तरफ Panamericana ग्रिल, बड़े एयर इनटेक्स के लिए बोनट स्कूप, LED हेडलाइट्स और स्पोर्टी फ्रंट लिप दिया गया है। साइड प्रोफाइल में 21-इंच एयरोडायनामिक व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स और स्पोर्टी साइड स्कर्ट्स मिलते हैं। इसके रियर में 700 LED सिग्नेचर्स के साथ 6 सिलिंड्रिकल 3D टेललाइट्स दी गई है। इसकी एयरोडायनामिक एफिशिएंसी भी शानदार है।
रेसिंग कार जैसा इंटीरियर
Mercedes AMG GT-XX Concept का इंटीरियर काफी फ्यूचरिस्टिक है। इसमें ओरेंज इल्युमिनेशन वाली लाइनिंग, 10.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, AMG का स्टीयरिंग योक, पैडल शिफ्टर्स, कार्बन फाइबर बकेट सीट्स, रिसाइकल्ड मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।
बैटरी पैक और रेंज
Mercedes AMG GT-XX Concept में 114 kWh की बैटरी दी गई है। इसमें सोफिस्टिकेशन, कूलिंग टेक्नोलॉजी, इंस्पायर्ड फ्रॉम Mercedes Formula 1 दिया गया है। इसका 800V आर्किटेक्चर जो 850 kW DC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह महज 5 मिनट की चार्जिंग में 400 km की रेंज दे सकती है। इसमें लगा हुआ मोटर 1360 bhp की पावर जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 360 km/h है। इसके पहियों को पावर देने के लिए तीन एक्सियल फ्लक्स मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है।
SUV भी लॉन्च करेगी कंपनी
Mercedes AMG GT-XX Concept पर बेस्ड कंपनी एक SUV भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस SUV को इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और इसे साल 2026 के आसपास प्रोडक्शन में लाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।