Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes-AMG CLE 53 Coupe भारत में जल्द होगी लॉन्च, पावरफुल इंजन और स्पोर्टी डिजाइन का मिलेगा कॉम्बीनेशन

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 04:27 PM (IST)

    Mercedes-Benz भारत में 12 अगस्त को अपनी नई कूपे कार AMG CLE 53 Coupe लॉन्च करेगी। यह CLE सीरीज का दूसरा मॉडल है। इसमें दमदार लुक और कई बेहतरीन फीचर्स हैं। इसमें 3.0-लीटर का इंजन है जो 449 एचपी की पावर देता है। यह 4.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला BMW M2 से होगा।

    Hero Image
    Mercedes-Benz AMG CLE 53 Coupe भारत में लॉन्च होने को तैयार

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Mercedes-Benz भारतीय बाजार में अपनी नई कूपे कार AMG CLE 53 Coupe को 12 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। Mercedes का यह कूपे वर्जन CLE 300 कैब्रियोलेट के बाद CLE सीरीज़ में दूसरा मॉडल होगा और इस लाइनअप को एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड टच देगा इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। आइए Mercedes AMG CLE 53 Coupe के बारे में विस्तार में जानते हैं कि इसे किन बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes AMG CLE 53 Coupe का डिजाइन

    इसमें CLE 300 कैब्रियोलेट से कहीं ज्यादा दमदार लुक दिया गया है। इसमें Panamericana ग्रिल दी गई है जिसमें वर्टिकल स्लैट्स हैं, और इसके दोनों तरफ स्लीक LED हेडलाइट्स भी दिए गए हैं। सामने का बम्पर बड़ा और आक्रामक है, जिससे कार का स्टांस और मजबूत दिखता है। साइड प्रोफाइल में चौड़े फेंडर्स और फ्रंट व्हील आर्च के पीछे एयर वेंट्स इसे एक रेसिंग-इंस्पायर्ड लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल में चौड़े फेंडर्स और फ्रंट व्हील आर्च के पीछे एयर वेंट्स इसे एक रेसिंग-इंस्पायर्ड लुक देते हैं। रियर में क्वाड एग्जॉस्ट सेटअप, ग्लॉस-ब्लैक डिफ्यूज़र और यूनिफाइड टेल लाइट्स इसे स्पोर्टी फिनिश देते हैं। इसमें 19-इंच अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड मिलेंगे और 20-इंच व्हील्स ऑप्शनल होंगे।

    Mercedes AMG CLE 53 Coupe

    स्पोर्टी टच के साथ लग्जरी इंटीरियर

    Mercedes AMG CLE 53 Coupe का इंटीरियर CLE कैब्रियोलेट जैसा हो सकता है, लेकिन इसमें कई AMG-स्पेसिफिक एलिमेंट्स देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें 11.9-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्पोर्टी AMG स्टीयरिंग व्हील, Alcantara और लेदर के साथ रेड स्टिचिंग, डैशबोर्ड और सीट्स पर ऑल-ब्लैक थीम, Alcantara और कार्बन फाइबर ट्रिम दिया जा सकता है।

    इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो यह Wireless Apple CarPlay और Android Auto, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, Burmester साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सीट्स विद मेमोरी, हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स से लैस होने वाली है।

    Mercedes AMG CLE 53 Coupe

    इंजन और परफॉर्मेंस

    Mercedes AMG CLE 53 Coupe में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो स्ट्रेट-6 इंजन देखने के लिए मिलेगा, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। इसका इंजन 449 hp की पावर और 560Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 9-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स और 4Matic+ ऑल-व्हील ड्राइव भी मिलेगा। यह कार 0-100kph की स्पीज सिर्फ 4.2 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250kph है।

    Mercedes AMG CLE 53 Coupe

    कितनी होगी कीमत?

    भारतीय बाजार में Mercedes AMG CLE 53 Coupe को करीब 2 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला BMW M2 से होगा, जिसकी कीमत 1.03 करोड़ रुपये है।

    यह भी पढ़ें- Mercedes ने पेश की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार; 1360 bhp पॉवर और 360 km/h की है रफ्तार, देखिए फोटोज