Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेस्टिव सीजन में Renault की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, Kwid पर 65 हजार तक की छूट

    Renault October 2024 Offers अक्टूबर 2024 से भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। इस दौरान Renault की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा छूट Renault Kwid पर 65000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही Renault Kiger और Triber पर भी छूट मिल रही है। आइए जानते हैं इन पर कितनी छूट है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 10 Oct 2024 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    Renault की गाड़ियों पर अक्टूबर 2024 में डिस्काउंट ऑफर।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अक्टूबर 2024 में Renault की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस महीने Renault की कारों पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इन छूट में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस, साथ ही कॉर्पोरेट और ग्रामीण छूट भी शामिल है। यह ऑफर 31 अक्टूबर 2024 के लिए लागू हैं। इन गाड़ियों Renault Kwid, Kiger और Triber शामिल है। आइए जानते हैं कि किस पर कितना छूट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Kwid

    Kwid October Offers 2024

    • ऊपर बताए गए डिस्काउंट ऑफर बेस-स्पेक RXE और मिड-स्पेक RXL (O) वेरिएंट को छोड़कर सभी क्विड वेरिएंट पर लागू होती है।
    • पूरे भारत में Kwid के RXE और RXL (O) वेरिएंट पर मिलने वाला डिस्काउंट केवल लॉयल्टी बोनस और वाहन स्क्रैपेज छूट शामिल है।
    • हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में इसपर कुल कुल 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
    • Renault Kwid की एक्स-शोरूम कीमत  4.70 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये तक है।

    यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में Honda Cars पर बंपर डिस्काउंट, होंडा सिटी पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट

    Renault Kiger

    Kiger October Offers 2024

    • ऊपर बताए गए डिस्काउंट  Kiger के सभी वेरिएंट पर मिल रहे हैं।
    • इसके लोअर-स्पेक RXE और RXL वेरिएंट पर कोई छूट नहीं है।
    • इसके RXE और RXL वेरिएंट पर केवल लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।
    • Renault Kiger की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 11.23 लाख रुपये तक है।

    Renault Triber

    Triber October offers 2024

    • इसके बेस-स्पेक RXE वेरिएंट को छोड़कर Triber के सभी वेरिएंट पर डिस्काउंट मिल रहा है।
    • इसके RXE वेरिएंट पर केवल लॉयल्टी बेनिफिट 20,00 रुपये तक मिल रहा है।
    • Renault Triber की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 8.98 लाख रुपये तक है।

    यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में Hyundai की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, हुंडई वेन्यू पर 80 हजार तक की छूट

    ये भी मिल रहे फायदे

    • चुनिंदा कॉर्पोरेट संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए सभी रेनॉल्ट पर 8,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
    • किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों को 4,000 रुपये का ग्रामीण छूट दिया जा रहा है।
    • वाहन स्क्रैपेज के लिए ‘रीलिव’ डिस्काउंट और सभी कारों के लिए लॉयल्टी बोनस दी जा रही है।