Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेस्टिव सीजन में Hyundai की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, हुंडई वेन्यू पर 80 हजार तक की छूट

    Hyundai Festive Offer नवरात्रि शुरू होते ही भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस फेस्टिव सीजन में हुंडई इंडिया अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। हुंडई की गाड़ियों पर अक्टूबर 2024 में 80 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह छूट Hyundai Venue Exter i20 और ग्रैंड i10 नियोस पर मिल रहा है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 05 Oct 2024 11:13 AM (IST)
    Hero Image
    Hyundai की गाड़ियों पर फेस्टिव सीजन में बंपर डिस्काउंट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन में लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। Hyundai ने भी अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। कंपनी ने यह घोषणा नए हुंडई सुपर डिलाइट डेज़ अभियान के तहत किया है। इसके तहत Venue, Exter,  i10 निओस और i20 पर छूट दे रही है। यह ऑफर 31 अक्टूबर तक रहेंगे। आइए जानते हैं कि इन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Venue

    अक्टूबर 2024 में हुंडई इंडिया कॉम्पैक्ट SUV पर 80,629 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही 21,628 रुपये का एक्सेसरी पैकेज भी केवल 5,999 रुपये मिल रहा है। हुंडई की यह कॉम्पैक्ट SUV 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। Hyundai Venue एक्स-शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.53 लाख रुपये के बीच आती है।

    यह भी पढ़ें- Kia Carnival हुई भारतीय बाजार में लॉन्‍च, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, कीमत 63.90 लाख रुपये से शुरू

    Hyundai Grand i10 Nios

    हुंडई की इस एंट्री लेवल हैचबैक पर 8,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह CNG वेरिएंट में भी मिलती है। Hyundai Grand i10 Nios एक्स-शोरूम 5.92 लाख रुपये से 8.56 लाख रुपये के बीच आती है।

    Hyundai i20

    हुंडई की i20 प्रीमियम हैचबैक पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, इसके स्पोर्टियर N Line वेरिएंट पर किसी तरह के डिस्काउंट जानकारी सामने नहीं आई है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। Hyundai i20 एक्स-शोरूम 7.04 लाख रुपये से 11.21 लाख रुपये की कीमत में आती है।

    Hyundai Exter

    हुंडई की सबसे छोटी SUV Exter पर 42,972 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, इसपर वेन्यू की तरह केवल 4,999 रुपये में 17,971 रुपये का एक्सेसरी पैकेज भी मिल रहा है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83 PS और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा गया है। इसका CNG वेरिएंट भी आता है। Hyundai Exter एक्स-शोरूम 6.13 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये की कीमत में आती है।

    यह भी पढ़ें- BMW M4 CS भारत में हुई लॉन्च, 3.4 सेकंड में पकड़ लेती है 0-100kmph की स्पीड