Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW M4 CS भारत में हुई लॉन्च, 3.4 सेकंड में पकड़ लेती है 0-100kmph की स्पीड

    BMW M4 CS भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इसका इंजन इतना दमदार है कि महज 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 302 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इसमें 14.9 इंच का टचस्क्रीन और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। आइए जानते हैं इसमें और कौन से फीचर्स हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 04 Oct 2024 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    BMW M4 CS भारत में 1.89 करोड़ रुपये में पेश हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BMW ने भारत में अपनी नई कार लॉन्च की है, जिसका नाम BMW M4 CS है। इसे भारत में 1.89 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह M4 कॉम्पिटिशन से ऊपर है। इसे और तेज बनाने के लिए कई मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं। यह भारत में लॉन्च होने वाली BMW की पहली CS मॉडल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW M4 CS: इंजन

    BMW M4 CS में पुरानी M4 जैसा ही 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो स्ट्रेट-सिक्स इंजन दिया गया है। यह इंजन 550 hp की पावर और और 650 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन में हुए बदलाव की वजह से यह कार महज 3.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच सकती है। इसकी टॉप स्पीड 302 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इसमें BMW का अडेप्टिव M सस्पेंशन भी स्टैण्डर्ड है।

    इसमें लंबे ट्रैक सेशन को झेलने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें बेहतर कूलिंग सिस्टम और क्लच को बढ़ी हुई ऑयल सप्लाई दी गई है। इसकी मदद से फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम का परफोर्मेंश बेहतर हुआ है। टाइटेनियम एग्जॉस्ट साइलेंसर और सेंटर कंसोल, गियरबॉक्स पैडल और कई इंटीरियर ट्रिम पीस सहित विभिन्न कार्बन फाइबर-रीइनफोर्स्ड प्लास्टिक (CFRP) की वजह से यह पहले से हल्की भी है।

    यह भी पढ़ें- निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट हुई लॉन्च; कीमत 5.99 लाख रुपये, मिले 55 सेफ्टी फीचर्स

    BMW M4 CS: एक्सटीरियर

    M4 कॉम्पिटिशन की तुलना में इसमे पीले रंग की डे-टाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। ग्रिल में लाल रंग की आउटलाइन, हेड-अप डिस्प्ले में M-स्पेसिफिक ग्राफिक्स औऱ सेंटर कंसोल पर एक डेडिकेटेड M मोड बटन दिया गया है। इसके साथ ही सेंटर कंसोल पर एक M-स्पेसिफिक सेटअप बटन दिया गया है, जो इंजन, चेसिस, स्टीयरिंग, ब्रेकिंग सिस्टम और ऑल-व्हील ड्राइव के लिए सेटिंग ऑप्शनों तक सीधी पहुंच को सक्षम बनाता है।

    BMW M4 CS: इंटीरियर

    इसमें फ्लैट-बॉटम अलकेन्टारा एम स्टीयरिंग व्हील दी गई है। इसमें बीएमडब्ल्यू के कर्व्ड डिस्प्ले का नया वर्जन भी दिया गया है। इसमें 14.9 इंच का टचस्क्रीन और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो BMW के ऑपरेटिंग सिस्टम 8.5 पर काम करता है। इसमें कार्बन बकेट सीट, एम सीट बेल्ट, एम4 सीएस डोर सिल्स और बहुत से कई फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Kia Carnival हुई भारतीय बाजार में लॉन्‍च, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, कीमत 63.90 लाख रुपये से शुरू

    BMW M4 CS: सेफ्टी फीचर्स

    पैसेंजर की सेफ्टी को लेकर इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), BMW कंडीशन बेस्ड सर्विस (इंटेलिजेंस मेंटेनेंस सिस्टम), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC), डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC), डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC), इलेक्ट्रॉनिक वाहन इम्मोबिलाइज़र, ऑटो होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रोमैकेनिकल पार्किंग ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग, चाइल्ड प्रूफ़ लॉक, साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, क्रैश सेंसर और डायनेमिक ब्रेकिंग लाइट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मोबिलिटी किट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।