भारतीय बाजार में कब लॉन्च होगी Maruti WagonR flex-fuel ? इसमें क्या कुछ होगा खास
Maruti WagonR flex-fuel इस कार में अपडेटेड इंजन मैनेजमेंट सिस्टम फ्यूल इंजेक्टर और फ्यूल पंप सेटअप को और मजबूत बनाते हैं। वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल हैचबैक को मारुति सुजुकी की इन-हाउस इंजीनियरिंग टीम ने सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन जापान के इनपुट के साथ डिजाइन किया गया है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति वैगनआर फ्लेक्स -फ्यूल हैचबैक ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपनी सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज की थी। कंपनी ने ये खुलासा किया था कि वो फ्लेक्स-ईंधन वाहनों को रोल आउट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन जब तक ऐसे ईंधन पूरे देश में आसानी से उपलब्ध नहीं हो जाते हैं तब तक उनके लिए व्यावसायिक रुप से प्रोडक्शन करना मुश्किल होगा। कंपनी 2025 तक फ्लेक्स- ईंधन कार्यक्रम को पेश करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल हैचबैक
आपको बता दें, वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल हैचबैक को मारुति सुजुकी की इन-हाउस इंजीनियरिंग टीम ने सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन, जापान के इनपुट के साथ डिजाइन और विकसित किया है। वहीं ये भारत का पहला मास-मार्केट फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल होगा जो 20 प्रतिशत (E20) - 85 प्रतिशत (E85) के बीच किसी भी इथेनॉल-पेट्रोल के मिश्र्ण पर चलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी फ्लेक्स फ्यूल वैगनआर का प्रोडक्शन 2025 से शुरु करेगी।
कार में अपडेटेड इंजन मैनेजमेंट सिस्टम , फ्यूल इंजेक्टर और फ्यूल पंप सेटअप मिलता है
इस कार में अपडेटेड इंजन मैनेजमेंट सिस्टम , फ्यूल इंजेक्टर और फ्यूल पंप सेटअप को और मजबूत बनाते हैं। यह BS6 चरण II उत्सर्जन मानकों को भी पूरा करेगा। E85 ईंधन पर चलने के दौरान, फ्लेक्स ईंधन WagonR के बारे में दावा किया जाता है कि ये हर दिन पेट्रोल इंजन की तुलना में कार्बन उत्सर्जन को 79 प्रतिशत तक कम कर देती है।
फ्लेक्स फ्यूल मारुति वैगनआर
हैचबैक का फ्लेक्स फ्यूल वर्जन कुछ नए बॉडी ग्राफिक्स और ग्रीन कलर के साथ आ सकती है। इसमें अंदर, एक डुअल-टोन ब्लैक और बेज कलर हो सकता है। जिसमें माउंटेड कंट्रोल के साथ तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।