Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti अपने Nexa शोरूम से बेचेगी eVX, इन खूबियों के साथ एंट्री मारेगी कंपनी की पहली Electric Car

    Updated: Thu, 28 Mar 2024 08:00 PM (IST)

    Maruti Suzuki वर्तमान में अपनी प्रीमियम कारों को Nexa और नियमित वाहनों को Arena शोरूम के माध्यम से बेचती है। इस 5-सीटर EV को पहले ही भारतीय सड़कों पर कई बार परीक्षण करते हुए देखा जा चुका है और इसे भारत से जापान और यूरोप सहित विदेशी बाजारों में निर्यात किया जाएगा। आइए अपकमिंग ईवी के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Maruti अपने Nexa शोरूम से eVX बेचेगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki वर्तमान में अपनी प्रीमियम कारों को Nexa और नियमित वाहनों को Arena शोरूम के माध्यम से बेचती है। लगातार बढ़ती बिक्री संख्या के साथ, मारुति सुजुकी इस वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा बिकने वाली UV निर्माता बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद, ब्रांड आने वाले वर्षों में नए हाइब्रिड, वैकल्पिक ईंधन और इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करके अपने लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रहा है। इसका पहला इलेक्ट्रिक वाहन अगले साल की शुरुआत में आएगा और इसे भी नेक्सा शोरूम से बेचा जाएगा। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    यह भी पढ़ें- जल्द ही खत्म होगा FASTag का झंझट, NHAI अब ऐसे वसूलेगा टोल; Nitin Gadkari ने खुद बताया...

    डिजाइन, डायमेंशन और स्पेसिफिकेशन 

    इस 5-सीटर EV को पहले ही भारतीय सड़कों पर कई बार परीक्षण करते हुए देखा जा चुका है और इसे भारत से जापान और यूरोप सहित विदेशी बाजारों में निर्यात किया जाएगा। इसे टोयोटा के 27PL प्लेटफॉर्म पर आधारित किया जाएगा, जो 40PL से लिया गया है और 60 kWh बैटरी पैक से लैस होगा, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 550 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा।

    इंटीरियर और फीचर्स 

    इंटीरियर एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, एयरबैग, माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स से लैस होने वाला है। इसे एडास सुइट भी मिलेगा। 

    अनुमानित कीमत 

    2023 Auto Expo के अंदर Maruti Suzuki evX कॉन्सेप्ट के रूप में पेश की गई ये प्रोडक्शन रेडी मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी आगामी Hyundai Creta EV, Citroen C3 Aircross based EV, जल्द ही लॉन्च होने वाली Tata Curvv और Mahindra XUV.e8 जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी। इसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- K से शुरू और Q से खत्म... Skoda ने नई Compact SUV के लिए शॉर्टलिस्ट किए ये 15 नाम, मार्च 2025 में मारेगी एंट्री