Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki XL6 अब हुई ज्‍यादा सुरक्षित, छह एयरबैग की सेफ्टी के साथ अपडेट हुई गाड़ी, कीमत में भी हुई बढ़ोतरी

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 02:00 PM (IST)

    Maruti Suzuki XL6 भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से छह सीटों के विकल्‍प के साथ Maruti XL6 को भी ऑफर किया जाता है। अब इस एमपीवी को खरीदना किस तरह से ज्‍यादा सुरक्षित हो गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Maruti Suzuki XL6 की कीमत में बढ़ोतरी के साथ मिली ज्‍यादा सुरक्षा। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में Maruti Suzuki की ओर से वाहनों क‍ी बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से एमपीवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Maruti XL6 को हाल में ही अपडेट कर दिया गया है। इसके साथ ही इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। निर्माता की ओर से इसमें किस तरह के सेफ्टी फीचर को अपडेट किया गया है। कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपडेट हुई Maruti Suzuki XL6

    मारुति सुजुकी की ओर से एमपीवी सेगमेंट में Maruti Suzuki XL6 की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि इस एमपीवी को हाल में ही अपडेट कर दिया गया है। जिसके बाद अब यह पहले से ज्‍यादा सुरक्षित हो गई है।

    क्‍या हुआ अपडेट

    निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Maruti Suzuki XL6 के सेफ्टी फीचर को अपडेट किया गया है। इसमें अब स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग की सुरक्षा को दिया गया है। सेफ्टी फीचर अपडेट के बाद इसे तुरंंत प्रभाव से बिक्री के लिए भी उपलब्‍ध करवाया गया है। 

    कीमत में भी हुई बढ़ोतरी

    सेफ्टी फीचर के अपडेट होने के साथ ही इसकी कीमत में भी मामूली बढ़ोतरी की गई है। जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

    कैसे हैं फीचर्स

    इसमें एलईडी हेडलाइट्स, फॉग लैंप, एलईडी डीआरएल, 16 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्‍हील्‍स, बॉडी क्‍लैडिंग, रियर वाइपर और वॉशर, रूफ रेल्‍स, वुडन इंसर्ट्स के साथ ब्‍लैक केबिन, थ्री स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील, सेकेंड रो कैप्‍टन सीट्स, फुटवेल लाइटिंग, एनालॉग इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, ऑटो एसी, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, सात इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, ईएससी, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, टीपीएमएस, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    किनसे है मुकाबला

    मारुति सुजुकी की ओर से XL6 को बजट एमपीवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इसका मुकाबला Maruti Ertiga, Renault Triber, Kia Carens Clavis जैसी एमपीवी के साथ होता है।