Move to Jagran APP

विस्तार से समझें Maruti Suzuki XL6 के मुख्य फीचर्स, कीमत Rs 9.79 लाख से शुरू

Maruti Suzuki XL6 की भारतीय बाजार में बिक्री शुरू हो चुकी है और कंपनी इसे नेक्सा ब्रांड के जरिए बेचेगी

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 22 Aug 2019 11:40 AM (IST)Updated: Thu, 22 Aug 2019 11:40 AM (IST)
विस्तार से समझें Maruti Suzuki XL6 के मुख्य फीचर्स, कीमत Rs 9.79 लाख से शुरू
विस्तार से समझें Maruti Suzuki XL6 के मुख्य फीचर्स, कीमत Rs 9.79 लाख से शुरू

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki XL6 की भारतीय बाजार में बिक्री शुरू हो चुकी है और कंपनी इसे नेक्सा ब्रांड के जरिए बेचेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यह कंपनी की प्रीमियम क्रोसओवर MPV है। मारुति ने इसकी शुरुआती कीमत 9.79 लाख रुपये रखी है, जो कि 11.46 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है। नई XL6 को कंपनी Ertiga MPV के प्लेटफॉर्म पर बना रही है और इसमें दो वेरिएंट्स Zeta और Alpha दिए गए हैं। दोनों ही वेरिएंट्स मैनुअल और ऑटोमैटिक ऑप्शन्स के साथ आते हैं। आज हम अपनी इस खबर में इस MPV के मुख्य फीचर्स विस्तार से बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

एक्सटीरियर की स्टाइलिंग

Ertiga पर बेस्ड XL6 में बड़े डिजाइन अपडेट् और नई क्रोसओवर की स्टाइलिंग दी गई है। इसमें फीचर के तौर पर नए ब्लैक हेक्सागनल ग्रिल, LED हेडलैंप्स और C-शेप्ड LED डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। कार में बोल्ड बंपर के साथ चौड़े एयरडैम, नई ब्लैक क्लैडिंग हाउसिंग राउंड फॉगलैंप्स और सिल्वर स्किड प्लेट्स दी गई हैं। Maruti Suzuki XL6 में ब्लैक ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड इंडीकेटर्स, ब्लैक 15 इंच के मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में बड़े रूफ रेल्स, बॉडी क्लैडिंग और रियर में ओरिगेमी से प्रेरित LED टेललैंप्स दिए गए हैं। ये सभी फीचर्स स्टैंडर्ड हैं।

Maruti Suzuki XL6 का केबिन अर्टिगा के केबिन से काफी सामान है। हालांकि, इसमें फीचर्स के तौर पर ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ डैशबोर्ड पर एक स्टोन ग्रे फिनिश और सिल्वर एसेंट्स दिए गए हैं। वहीं, टॉप अल्फा ट्रिम में लेदर अपहोलस्ट्री और लेदर से ढंका हुआ स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। Zeta वेरिएंट में फैब्रिक अपहोलस्ट्री दी गई है। XL6 एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग मिलता है जिसपर ब्लूटूथ, ऑडियो, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के लिए व्हील-माउंटेड कंट्रोल्स दिए गए हैं।

बेहतर है स्पेस

XL6 में 6-सीटर के सात 2+2+2 लेआउट दिया गया है, जिसमें फीचर के तौर पर दूसरी पंक्ति में कैप्टेन सीटें दी गई हैं। इसके अलावा ये कार काफी यूटिलिटी स्पेस के साथ आती है, जैसे कि इसमें वेंटिलेटेड कप होल्डर्स, एक ओवरहेड कंसोल, एक्सेसरी शॉकेट के साथ रियर AC वेंट्स दिए गए हैं। XL6 209 लीटर का बूट स्पेस ऑफर करती है, लेकिन अगर दूसरी और तीसरी पंक्ति को शामिल न करें तो ये 692 लीटर का बूट स्पेस ऑफर करती है।

सेफ्टी फीचर्स

Maruti Suzuki XL6 में कई सेफ्टी फीचर्स जैसे - डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफॉर्स डिस्ट्रीब्यूशन), फ्रंट सीट बेल्ट्स के साथ प्री-टेंशनर्स और फोर्स लिमिटर्स, ISOFIX चाइल्ड सीट, हाई-स्पीड वार्निंग अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स स्टैंडर्ड सभी वेरिएंट्स में दिए गए हैं। इसके अलावा ऑटोमैटिक वेरिएंट में सिर्फ ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) के साथ हिल होल्ड फंक्शन दिया गया है।

मिला BS6 पेट्रोल हाइब्रिड इंजन

XL6 मारुति की 7वीं BS6 मानकों वाली कार है और इसमें कंपनी ने नया 1.5 लीटर K15 पेट्रोल इंजन दिया है, जो SHVS माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसमें लाई-आयन बैटरी दी गई है। यह इंजन 6000 rpm पर 103 bhp की पावर और 4400 rpm पर 138 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। XL6 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:

Kia Seltos की खरीदारी आज से होगी शुरू, जानें क्या है अनुमानित कीमत

कार बाजार की मंदी दूर करने को लेकर ऑटो कंपनियों ने कसी कमर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.