Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्टिगा से थोड़ी बड़ी Maruti Suzuki XL6 की बुकिंग शुरू, 21 अगस्त को होगी लॉन्च

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 13 Aug 2019 11:25 AM (IST)

    Maruti Suzuki ने अपनी मल्टी पर्पज व्हीकल XL6 की बुकिंग शुरू कर दी है

    अर्टिगा से थोड़ी बड़ी Maruti Suzuki XL6 की बुकिंग शुरू, 21 अगस्त को होगी लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी मल्टी पर्पज व्हीकल XL6 की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी अपनी इस MPV को 21 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है, जिसकी बिक्री कंपनी के प्रीमियम नेक्सा शोरूम के जरिए होगी। कंपनी इस कार में BS6 पावर्ड K15 पेट्रोल इंजन देगी। इसके अलावा यह मल्टी पर्पज व्हीकल स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से भी लैस होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki प्रीमियम MPV में नई ग्रिल, डैशबोर्ड और स्टीयरिंग लेआउट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। Maruti Suzuki XL6 दिखने में अर्टिगा से काफी अलग होगी और इसमें ट्रैपेजॉयडल ग्रिल के साथ हनीकॉम्ब मेश, संशोधित बॉनट और LED हेडलैंप्स के साथ नया डिजाइन दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें सेंटर इंटीग्रेट्स क्रोम बार दिया गया है जो कि हेडलैंप्स और डेटाइम रनिंग लाइट्स तक फैला हुआ है। पुराने स्पाई शॉट्स में यह एक स्पोर्टी दिखने वाला बम्पर और छत पर पीछे की तरफ अतिरिक्त क्लैडिंगग दी गई है। इसके अलावा कार में ब्लैक फिनिश्ड एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।

    Maruti Suzuki XL6 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें स्पोर्टी थीम के लिए ऑल-ब्लैक केबिन दिया गया है, जबकि पूरा लेआउट समान अर्टिगा जैसा ही है। इसके अलावा इसमें नए ब्रश्ड एल्यूमीनियम फिनिस वाला डैशबोर्ड दिया गया है, जिस पर पियानो ब्लैक इंसर्ट्स भी मिलता है। इसके अलावा अर्टिगा में स्मार्टप्ले स्टूडियो इंपोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध होगा जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस होगा।

    Maruti Suzuki XL6 में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा सकता और यह 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक से लैस होगा। अर्टिगा को मारुति सुजुकी अरेना डीलरशिप्स के जरिए बेचा जाता है तो, वहीं XL6 थोड़ी प्रीमियम होगी जिसकी वजह से इसे कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप्स Nexa आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    मोदी सरकार ने दी 64 शहरों में 5,595 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की मंजूरी

    जल्द लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती Bajaj Pulsar, मिलेगा 125cc इंजन

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप