WagonR दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में शामिल, 1 करोड़ का आंकड़ा पार
Maruti Suzuki WagonR ने वैश्विक बाजार में एक करोड़ से ज्यादा मॉडलों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। WagonR को पहली बार जापान में 1993 में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में इसे 1999 में पेश किया गया था। WagonR की टॉल-बॉय स्टाइलिंग और बेहतर माइलेज ने इसे भारतीय परिवारों के बीच लोकप्रिय बना दिया। इसकी बिक्री में भारत का सबसे बड़ा योगदान रहा है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki WagonR दुनियाभर में सबसे पॉपुलर मॉडलों में से एक है। इसके साथ ही यह अब यह ग्लोबल बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले वाली गाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है। हाल ही में WagonR ने ग्लोबल बाजार में एक करोड़ से ज्यादा मॉडल की बिक्री के आंकड़े को पार किया है, जो बड़ी उपलब्धि है। WagonR को सबसे पहले जापान में सितंबर 1993 में लॉन्च किया गया था, इस मुकाम को लॉन्च होने के 31 साल और नौ महीने के बाद इस आंकड़े को पार किया है।
WagonR की ग्लोबल बिक्री में 1 करोड़ का आंकड़ा पार
Suzuki WagonR ने भारतीय बाजार में 1999 में लॉन्च किया गया था, इसके भारत आने से पहले इसकी बिक्री एशियाई और यूरोपीय बाजारों में की जा रही थी, जिसने इसे खुले हाथों से स्वीकार किया और इसकी बिक्री तेजी से होने लगी। इस हैचबैक हैचबैक का उत्पादन हंगरी और इंडोनेशिया में भी होता है, और इसे दुनिया भर के 75 से अधिक देशों में बेचा गया है।
WagonR की बिक्री में भारत का सबसे बड़ा योगदान
- WagonR की टॉल-बॉय स्टाइलिंग की वजह से इसमें बड़ी केबिन दी जाती है, जो बढ़ते भारतीय परिवारों के लिए काफी बेहतरीन रहा। इसे भारतीय बाजार में 1.1-लीटर इंजन के साथ ऑफर किया जाता है, जिसे बेहतर माइलेज के लिए जाना जाता है। वहीं, 2019 में पेश किए गए नए जनरेशन के वर्जन में 1.0-लीटर और 1.2-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड इंजन ऑप्शन को लेकर आया गया, जिसमें पहले से ज्यादा केबिन स्पेस दिया गया। साथ ही इसे CNG इंजन के साथ लाया गया है, जिसकी वजह से इसकी बिक्री पहले से ज्यादा बढ़ गई।
- WagonR की बिक्री का एक बड़ा हिस्सा भारतीय बाजार से आता है। यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इस हैचबैक ने पिछले साल भारत में 25 साल पूरे किए थे और उस समय 32 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था।
यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki की Swift, Wagon R जैसी कारों पर होगी तगड़ी बचत, Arena डीलरशिप की कारों पर मिल रहे Discount Offers
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।