इस मामले में Tata Punch से आगे निकल गई Maruti Suzuki Wagon R, जानें कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स
Wagon R safety भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हैचबैक सेगमेंट में Wagon R को ऑफर किया जाता है। हाल में ही इस गाड़ी को अपडेट किया गया है। जिसके बाद यह सेफ्टी के मामले में Tata Punch से किस मामले में आगे निकल गई है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कम कीमत में कई निर्माताओं की ओर से कारों को ऑफर किया जाता है। मारुति सुजुकी की ओर से वैगन आर तो टाटा मोटर्स की ओर से पंच की बिक्री देशभर में की जाती है। इन दोनों ही कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। लेकिन सेफ्टी के एक फीचर के साथ मारुति वैगन आर ज्यादा सुरक्षित हो जाती है। हम किस फीचर के बारे में बात कर रहे हैं। आइए बताते हैं।
मारुति वैगन आर को मिला अपडेट
मारुति सुजुकी की ओर से हाल में ही अपनी कारों को अपडेट किया गया है। जिसके बाद मारुति की हैचबैक कार वैगन आर भी अपडेट हो गई है। इसमें भी अन्य मारुति की कारों की तरह ही स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर छह एयरबैग्स को दिया जा रहा है। जिसके बाद एयरबैग के मामले में यह टाटा की पंच से बेहतर हो गई है।
टाटा पंच में कितने एयरबैग
टाटा मोटर्स की ओर से एंट्री लेवल एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच की बिक्री की जाती है। इस गाड़ी में निर्माता स्टैंडर्ड तौर पर ड्यूल एयरबैग्स को ऑफर करती है।
वैगन आर में स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो वैगन आर में कई और सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड तौर पर ऑफर किया जाता है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया जा रहा है।
टाटा पंच में स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स
वहीं टाटा पंच में भी कई फीचर्स को स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है। इसमें सीएससी, ड्यूल एयरबैग, ईएसपी, इमोबिलाइजर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, स्पीड अलर्ट, पेरीमैट्रिक अलार्म सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, ऑटो डोर लॉक को दिया जाता है।
कितनी है कीमत
मारुति की ओर से वैगन आर की एक्स शोरूम कीमत 5.78 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये के बीच है।
वहीं टाटा पंच की एक्स शोरूम कीमत छह लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.32 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।