Maruti Wagon R ने हासिल किया नया माइलस्टोन, सिर्फ 5.5 साल में बिकी 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स
Maruti Suzuki की Wagon R ने नया माइलस्टोन हासिल किया है। इस कार ने मजह 5.5 सास में 10 लाख कारों की बिक्री के आंकड़े को पार कर दिया है। इतना ही नहीं यह कार अक्सर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल रहती है। आइए जानते हैं कि इसमें ऐसे क्या खास फीचर्स है जिसकी वजह से लोग इसे पसंद करते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में सबसे ज्यादा वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकि ने नया कीर्तिमान हासिल किया है। इसकी मारुति सुजुकी वैगनआर ने नया माइलस्टोन हासिल किया है। इस कार ने महज 5.5 साल में 10 लाख यूनिट बिक्री करना का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं यह कार कई महीनों से सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है। इस कार के नए मॉडल को 23 जनवरी, 2019 को लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अभी तक इस कार की 10 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं।
Wagon R ने माइलस्टोन को कर लिया है पार
वित्त वर्ष 2024 में Wagon R ने लगातार तीसरे वित्त वर्ष के लिए भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली पैसेंजर कार के रुप में अपनी स्थिति को बरकारार रखी है। इसकी 2,00,177 यूनिट्स बिकीं है। इसने मारुति सुज़ुकी की कुल यात्री वाहन बिक्री 17.5 लाख यूनिट्स का 11 प्रतिशत रहा। वित्त वर्ष 2025 के पहले तीन महीनों में, कंपनी ने अनुमानित 46,312 Wagon R बेचीं, जो अप्रैल-जून 2023 में 54,618 यूनिट्स से 15 प्रतिशत कम है। इससे मौजूदा मॉडल की बिक्री 10,06,413 यूनिट्स हो गई है, जो माइलस्टोन को पार कर गई है।
यह भी पढ़ें- Euro NCAP ने किया Maruti Swift का Crash Test, जानें कितनी है सुरक्षित
इतनी है Wagon R की कीमत
मारुति सुजुकी Wagon R की एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपए है। यह कार नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।
Wagon R इतना देती है माइलेज
यह कार डुअलजेट डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। कंपनी दावा करती है कि उनकी यह कार 1.0-लीटर पेट्रोल में 25.19 kmpl माइलेज देती है। वहीं, इसकी CNG वेरिएंट 34.05 किमी प्रति किग्रा का माइलेज देती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।