Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Victoris का हुआ क्रैश टेस्ट, GNCAP के नतीजों ने क्या बताया, क्या यह SUV सुरक्षा के मामले में है सबसे आगे?

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:26 PM (IST)

    Maruti Suzuki Victoris को भारतीय बाजार में सितंबर महीने में ही पेश किया गया है। इस मिड साइज एसयूवी का अब GNCAP ने क्रैश टेस्‍ट किया है। जिसके बाद आए नतीजों से पता चलता है कि यह एसयूवी कितनी सुरक्षित है। Global NCAP की ओर से किए गए क्रैश टेस्‍ट के बाद इस एसयूवी को कितने अंक हासिल हुए हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    MAruti Suzuki Vicoris का GNCAP ने क्रैश टेस्‍ट किया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से सितंबर 2025 में ही पेश की गई एसयूवी Maruti Victoris का हाल में ही GNCAP की ओर से क्रैश टेस्‍ट किया गया है। क्रैश टेस्‍ट के बाद इस एसयूवी को सुरक्षा के लिए कितने अंक हासिल हुए हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GNCAP ने किया क्रैश टेस्‍ट

    ग्‍लोबल एनसीएपी की ओर से Maruti Victoris SUV का क्रैश टेस्‍ट किया गया है। जिसके बाद इसे सुरक्षा के लिए पूरे पांच अंक दिए गए हैं।

    कितने मिले अंक

    ग्‍लोबल एनसीएपी की ओर से जारी नतीजों के मुताबिक इसे व्‍यस्‍कों और बच्‍चों दोनों की सुरक्षा के लिए पूरे पांच अंक मिले हैं। एसयूवी ने व्‍यस्‍कों की सुरक्षा के लिए 34 में से 33.73 और बच्‍चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 41 अंक हासिल किए हैं।

    व्‍यस्‍कों के लिए कितनी सुरक्षित

    GNCAP की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एसयूवी को व्‍यस्‍कों के लिए किए गए फ्रंटल ऑफसेट बेरियर टेस्‍ट में 15.80, साइड मूवेबल बेरियर टेस्‍ट में 15.91, साइड पोल इम्‍पैक्‍ट टेस्‍ट में भी पूरे अंक हासिल हुए हैं।

    बच्‍चों के लिए कितनी सुरक्षित

    व्‍यस्‍कों के साथ ही बच्‍चों के लिए किए गए क्रैश टेस्‍ट में भी इसे 41 अंक मिले हैं। जिसमें डायनेमिक स्‍कोर के 24, सीआरएस इंस्‍टालेशन स्‍कोर के 12 और व्‍हील असेसमेंट स्‍कोर में पांच अंक हासिल हुए हैं।

    BNCAP में भी हो चुका है क्रैश टेस्‍ट

    ग्‍लोबल एनसीएपी की ओर से किए गए क्रैश टेस्‍ट से पहले इस एसयूवी का क्रैश टेस्ट BNCAP की ओर से भी किया जा चुका है। भारत एनसीएपी की ओर से किए गए टेस्‍ट में भी इस एसयूवी को सुरक्षा के लिए पूरे पांच अंक हासिल हुए हैं।

    और क्‍या दी जानकारी

    ग्‍लोबल एनसीएपी की ओर से टेस्‍ट के बाद जारी किए गए नतीजों में बताया गया है कि इस एसयूवी का टेस्‍ट भारत में बनी यूनिट पर किया गया है और इसके नतीजे भारत में मान्‍य होंगे। मारुति की यह दूसरी कार है जिसे क्रैश टेस्‍ट में पूरे पांच अंक मिले हैं। इसके पहले Maruti Dzire को भी क्रैश टेस्‍ट में पिछले साल पांच अंक मिल चुके हैं।