Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki का Hybrid Tech पर मास्टरस्ट्रोक, जल्द लॉन्च होगी 35 KMPL माइलेज वाली कार

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 06:00 PM (IST)

    मारुति की ओर से भारतीय बाजार में Fronx Facelift Next Gen Baleno और Next Gen Swift जैसी किफायती कारों को पेश किए जाने की तैयारी है। उम्मीद है कि इन कारों को हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इससे वाहनों का माइलेज काफी बेहतर होने वाला है। आगामी मारुति कारों को बाजार में मजबूत-हाइब्रिड सहित अन्य आईसीई कारों की तुलना में महत्वपूर्ण मूल्य लाभ मिल सकता है।

    Hero Image
    Maruti Suzuki जल्द ही hybrid Car पेश करने वाली है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अपना सबसे पहला Electric Vehicle पेश करने में पिछड़ रही है। हालांकि, मारुति सुजुकी ने हाइब्रिड वाहनों को लेकर बेहतरीन रणनीति बनाई है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hybrid Technology बनेगी गेम चेंजर

    मारुति की ओर से भारतीय बाजार में Fronx Facelift, Next Gen Baleno और Next Gen Swift जैसी किफायती कारों को पेश किए जाने की तैयारी है। उम्मीद है कि इन कारों को हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इससे वाहनों का माइलेज काफी बेहतर होने वाला है। उम्मीद है कि HEV System की मदद से 35+ Kmpl तक का माइलजे निकाला जा सकेगा। 

    यह भी पढ़ें- BMW Motorrad ने R 1250 RT और K 1600 को बुलाया वापस, सस्पेंशन में हो रही दिक्कत के चलते लिया फैसला

    HEV System कैसे करेगा काम?

    इस सिस्टम में बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर सीधे पहियों को पावर भेजेगी। एकमात्र अंतर यह है कि बैटरी को प्लग इन करने की आवश्यकता नहीं है, इसके बजाय मॉडलों में बैटरी को रिचार्ज करने के लिए ऑन-बोर्ड जनरेटर लगाए गए हैं। ये जनरेटर पेट्रोल इंजन द्वारा चलाए जाते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसका पेट्रोल इंजन कभी भी पहियों को सीधे नहीं चलाएगा, बल्कि ये अल्टीनेटर का काम करेगा। 

    Electric Car से बेहतर ऑप्शन! 

    आगामी मारुति कारों को बाजार में मजबूत-हाइब्रिड सहित अन्य आईसीई कारों की तुलना में महत्वपूर्ण मूल्य लाभ मिल सकता है। न केवल ये अविश्वसनीय रूप से कुशल होने की संभावना है, बल्कि उनके ऑन-बोर्ड जनरेटर ईवी से जुड़ी रेंज-चिंता को खत्म कर देंगे, जो इस तकनीक को इंडियन मार्केट के लिए परफेक्ट ऑप्शन बना सकती है। 

    यह भी पढ़ें- Toyota Urban Cruiser Taisor अगले महीने होगी लॉन्च, Tata Punch और Hyundai Exter की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें