Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW Motorrad ने R 1250 RT और K 1600 को बुलाया वापस, सस्पेंशन में हो रही दिक्कत के चलते लिया फैसला

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 04:30 PM (IST)

    जर्मन प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता ने कहा है कि ये समस्या संभवतः कंट्रोल खोने और दुर्घटना का कारण बन सकती है। इस रिकॉल अभियान के कारण प्रभावित मोटरसाइकिलों में 2024 BMW R 1250 RT BMW K 1600 GT और BMW K 1600 GTL शामिल हैं। अपने रिकॉल डॉक्यूमेंट में BMW Motorrad ने कहा है कि ये मुद्दा प्रभावित मोटरसाइकिलों के इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन एडजस्टमेंट (ईएसए) से संबंधित है।

    Hero Image
    BMW Motorrad ने अपने 3 मोटरसाइकिल मॉडल्स को रिकॉल किया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BMW Motorrad ने अमेरिका में अपनी मोटरसाइकिलों के तीन अलग-अलग मॉडलों के लिए रिकॉल किया है। कंपनी ने कहा है कि इनके फ्रंट सस्पेंशन स्ट्रट के साथ संभावित समस्या है, जो ग्राहकों को परेशान कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बाइक्स में दिक्कत

    जर्मन प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता ने कहा है कि ये समस्या संभवतः कंट्रोल खोने और दुर्घटना का कारण बन सकती है। इस रिकॉल अभियान के कारण प्रभावित मोटरसाइकिलों में 2024 BMW R 1250 RT, BMW K 1600 GT और BMW K 1600 GTL शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- इस कार को खरीदो और Rolls-Royce Wraith फ्री में ले जाओ! क्रेजी डील दे रही है ये डीलरशिप

    समस्या क्या है? 

    अपने रिकॉल डॉक्यूमेंट में BMW Motorrad ने कहा है कि ये मुद्दा प्रभावित मोटरसाइकिलों के इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन एडजस्टमेंट (ईएसए) से संबंधित है। इन सस्पेंशन स्ट्रट्स में डैम्पर में वाल्व के अंदर दिक्कत आ रही है। इसके परिणामस्वरूप समय के साथ वाल्व अपने आप खुल जा रहा है, जिससे अपर्याप्त या गलत डंपिंग हो सकती है।

    इस वजह से तेज गति या उबड़-खाबड़ रोड कंडीशन में वाहन चलाते समय प्रभावित मोटरसाइकिलों की स्थिरता प्रभावित हो सकती है, जिसके परिणामस्वरूप एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है। हालांकि, ओईएम ने कहा कि उसे अब तक दोषपूर्ण सस्पेंशन स्ट्रट्स के कारण हुई किसी भी दुर्घटना की जानकारी नहीं है और उसने स्वेच्छा से यह रिकॉल जारी किया है।

    ऐसे होगा समाधान

    दोपहिया वाहन की दिग्गज कंपनी ने संभावित दोषपूर्ण सस्पेंशन स्ट्रट्स के बैच की पहचान करने का दावा किया है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसने पहले ही अधिकृत सेवा केंद्रों को प्रभावित मोटरसाइकिलों की जांच करने और समस्या को ठीक करने के लिए इन मॉडलों में आवश्यक बदलाव करने का निर्देश दिया है। बीएमडब्ल्यू मोटरराड प्रभावित मोटरसाइकिलों के मालिकों को सूचित करेगा और उन्हें इन्सपेक्शन और मरम्मत के लिए सर्विस सेंटर में लाने के लिए कहेगा।

    यह भी पढ़ें- Toyota Urban Cruiser Taisor अगले महीने होगी लॉन्च, Tata Punch और Hyundai Exter की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें