Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki sales report: सितंबर 2022 में रहा मारुति का जलवा, सेल्स देख आ भी जाएंगे चौक!

    Maruti Suzuki sales report September 2022 हाल के दिनों में ही मारुति ने नई ऑल्टो ग्रैंड विटारा हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड एसयूवी को लॉन्च किया था। मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 के महीने के अपने वार्षिक बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 02 Oct 2022 12:28 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti Suzuki sales report: सितंबर 2022 में मारुति का रहा जलवा

    नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki sales report September 2022: मारुति सुजुकी कई सालों से लोगों की पसंदीदा कार में से एक रही है। वहीं पिछले महीने सितंबर 2022 में कंपनी ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। आपको बता दें मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 के महीने के लिए अपने वार्षिक बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है। कंपनी ने सितंबर 2022 में कुल 72,176 यूनिट्स की सेल की है। इसके साथ इस लिस्ट में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में सिलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki की 32,574 यूनिट्स की सेल हुई

    वहीं इसके सबसे अधिक उपयोगिता वाहन की लिस्ट में विटारा ब्रेज़ा SUV, Ertiga MPV और S-Cross क्रॉसओवर, और XL6 - Maruti Suzuki की 32,574 यूनिट्स की सेल हुई है। मारुति सुजुकी मिड-साइज सेडान सियाज की 1,359 यूनिट्स और वैन, ईको की 12, 697 यूनिट्स की सेल हुई है।

    ये भी पढ़ें- 

    Hyundai Motor India sales report: सितंबर 2022 में रहा हुंडई का जलवा, क्रेटा से लेकर वेन्यू ने बिखेरा अपना जादू

    इस दिवाली घर लाएं ये पैसा वसूल गाड़ियां, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे फैन


    लॉन्च हुई कई गाड़िया

    कंपनी के छोटे वाहन जैसे - ऑल्टो और एस्प्रेसो की कुल 29,574 यूनिट्स की सेल हुई है। हाल के दिनों में ही मारुति ने नई ऑल्टो को पेश किया था। इसके साथ ही अभी ही ग्रैंड विटारा हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड एसयूवी भी लॉन्च हुई थी।

    घरेलू बाजार में हुई बढ़ोतरी

    मारुति सुजुकी ने सितंबर 2021 में कुल 63,111 यूनिट्स की सेल की थी। वहीं इसकी तुलना सितंबर 2022 से करें तो घरेलू बाजार में यात्री वाहनों में कुल 148, 380 यूनिट्स की सेल की है। कंपनी के निर्यात के आंकड़ों में काफी सुधार देखने को मिला है, पिछले साल के कंपनी ने 17,565 यूनिट्स की सेल की थी , वहीं इस साल कंपनी ने 21,403 यूनिट्स की सेल की है।