Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki ने जनवरी 2024 में बेचे 1.75 लाख से अधिक वाहन, कंपनी के मुनाफे में हुई बढ़ोतरी

    Updated: Thu, 01 Feb 2024 08:00 PM (IST)

    Maruti Suzuki ने जनवरी 2023 से अपनी बिक्री लगभग दोगुनी करके भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनी हुई है। जनवरी में मारुति सुजुकी ने पूरे भारत में 62038 यूनिट यूटिलिटी वाहन बेचे। यह पिछले साल जनवरी में बेची गई 35353 यूनिट से कहीं अधिक है। मारुति सुजुकी ने अपने बेड़े में तीन और यूटिलिटी वाहन जोड़े हैं जिनमें फ्रोंक्स जिम्नी और इनविक्टो शामिल हैं।

    Hero Image
    Maruti Suzuki ने जनवरी 2024 में 1.75 लाख से अधिक वाहन सेल किए हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki ने जनवरी 2023 से अपनी बिक्री लगभग दोगुनी करके भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनी हुई है। पिछले महीने, कार निर्माता ने 62,000 से अधिक यूटिलिटी व्हीकल सेल किए हैं, जिनमें ब्रेजा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा और जिम्नी जैसी एसयूवी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल मिलाकर, कार निर्माता ने जनवरी में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में लगभग पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.75 लाख से अधिक वाहन बेचे।

    यह भी पढ़ें- Bharat Mobility Global Expo 2024: Tata Nexon होगी Turbo CNG इंजन के साथ आने वाली पहली कार, पहली झलक आई सामने

    मारुति सुजुकी  की सेल्स रिपोर्ट 

    जनवरी में मारुति सुजुकी ने पूरे भारत में 62,038 यूनिट यूटिलिटी वाहन बेचे। यह पिछले साल जनवरी में बेची गई 35,353 यूनिट से कहीं अधिक है। मारुति सुजुकी ने अपने बेड़े में तीन और यूटिलिटी वाहन जोड़े हैं, जिनमें फ्रोंक्स, जिम्नी और इनविक्टो शामिल हैं। ब्रेजा मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है जबकि अर्टिगा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है।

    कंपनी का बढ़ा मुनाफा 

    बुधवार को मारुति सुजुकी ने तीसरी तिमाही के मुनाफे में उम्मीद से ज्यादा उछाल दर्ज किया। मारुति ने अपनी एसयूवी की मदद से पिछले तीन महीनों में पांच लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया, क्योंकि इससे कुल मात्रा में 7.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

    सेडान की घटी मांग 

    मारुति सुजुकी ने सियाज सेडान की केवल 383 यूनिट बेचीं, जबकि ईको ने 12,019 यूनिट का योगदान दिया। कमर्शियल सेगमेंट में मारुति ने 3,412 यूनिट्स बेचीं। मारुति सुजुकी का निर्यात भी बढ़ा है और पिछले महीने 23,921 यूनिट एक्सपोर्ट की गई हैं। भेज जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 17,393 इकाइयां थीं।

    यह भी पढ़ें- Hyundai ने जनवरी 2024 में तोड़े बिक्री के सभी रिकॉर्ड, 57,115 यूनिट पैसेंजर वाहन बेच की अब तक की सबसे ज्यादा सेल