Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai ने जनवरी 2024 में तोड़े बिक्री के सभी रिकॉर्ड, 57,115 यूनिट पैसेंजर वाहन बेच की अब तक की सबसे ज्यादा सेल

    Updated: Thu, 01 Feb 2024 06:00 PM (IST)

    दक्षिण कोरियाई ऑटो दिग्गज का दावा है कि इस साल जनवरी में भारतीय घरेलू बाजार में 57115 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री के साथ पिछले साल के इसी महीने की तुलना में साल-दर-साल 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं घरेलू और निर्यात संख्या सहित कुल बिक्री पिछले महीने 67615 यूनिट थी। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Hyundai ने जनवरी 2024 में तोड़े बिक्री के सभी रिकॉर्ड।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai Motor India Ltd (HMIL) ने गुरुवार को घोषणा करते हुए बताया कि दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने जनवरी 2024 में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक घरेलू बिक्री दर्ज की है।

    कार निर्माता का दावा है कि इस जनवरी में भारतीय घरेलू बाजार में कुल 57,115 यूनिट पैसेंजर वाहन बेचे गए हैं। वहीं, घरेलू और निर्यात संख्या सहित कुल बिक्री पिछले महीने 67,615 यूनिट थी। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने Interim Budget में FAME Scheme और EV ecosystem को लेकर क्या कहा? यहां पढ़िए

    Hyundai ने की बंपर सेल 

    दक्षिण कोरियाई ऑटो दिग्गज का दावा है कि इस साल जनवरी में भारतीय घरेलू बाजार में 57,115 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री के साथ, पिछले साल के इसी महीने की तुलना में साल-दर-साल 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। हुंडई को उम्मीद है कि 2024 की शुरुआत में दर्ज की गई बिक्री की यह गति आने वाले महीनों में भी जारी रहेगी। ऑटोमेकर ने सकारात्मक बिक्री प्रदर्शन का श्रेय एसयूवी की लगातार बढ़ रही मांग को दिया है।

    कंपनी ने क्या कहा? 

    हुंडई क्रेटा, अल्कजार और एक्सटर जैसी एसयूवी ने बिक्री में बढ़ोतरी कराई है। क्रेटा पिछले कुछ वर्षों में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। जनवरी 2024 में बिक्री प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए, हुंडई इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि ऑटोमेकर ने 2024 की शानदार शुरुआत की है और 57,115 इकाइयों की अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक घरेलू बिक्री हासिल की है।

    यह भी पढ़ें- Bharat Mobility Global Expo 2024: Tata Nexon होगी Turbo CNG इंजन के साथ आने वाली पहली कार, पहली झलक आई सामने