Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki ने मई में बेची ताबड़तोड़ गाड़ियां, यूटिलिटी व्हीकल की रही सबसे ज्यादा मांग; निर्यात घटा

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 03:07 PM (IST)

    मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने पिछले माह हुई बिक्री की घोषणा की है। मई में कंपनी की कुल थोक बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 178083 यूनिट्स हो गई है। MSIL ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने मई 2022 में 161413 यूनिट्स की बिक्री की थी। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Maruti Suzuki sales report may 2023 check details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मई 2023 में हुई वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने पिछले महीने अपनी रिटेल सेल में ग्रोथ हासिल की है। मई मे में मारुति सुजुकी की रिटेल सेल 10 फीसदी बढ़कर 1,78,083 यूनिट्स हो गई है। आइए, कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी की बढ़ी बिक्री

    कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने पिछले माह हुई बिक्री की घोषणा की है। मई में कंपनी की कुल थोक बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 1,78,083 यूनिट्स हो गई है। MSIL ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने मई 2022 में 1,61,413 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसके मुकाबले में पिछले महीने, कंपनी की घरेलू बिक्री मई 2022 में 1,34,222 यूनिट्स की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़कर 1,51,606 यूनिट्स हो गई है।

    पैसेंजर वाहन की सेल में भी हुई ग्रोथ

    पिछले साल इसी महीने में 1,24,474 यूनिट्स की तुलना में कंपनी ने घरेलू बाजार में अपने पैसेंजर वाहन की बिक्री में 15 प्रतिशत की बढ़त हासिल करते हुए 1,43,708 यूनिट्स का आंकड़ा छुआ है। कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी कारों की बिक्री एक साल पहले की अवधि में 17,408 इकाइयों की तुलना में 30 प्रतिशत घटकर 12,236 इकाई रह गई।

    सबसे ज्यादा बिके यूटिलिटी वाहन

    स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री मई 2022 में 67,947 यूनिट्स की तुलना में 5 प्रतिशत बढ़कर 71,419 यूनिट्स हो गई है। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 992 यूनिट्स हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 586 यूनिट्स थी।

    Maruti Suzuki ने कहा कि ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और एर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 65 प्रतिशत बढ़कर 46,243 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 28,051 यूनिट्स थी। कंपनी ने कहा कि पिछले साल इसी महीने में 27,191 इकाइयों के मुकाबले निर्यात 3 प्रतिशत घटकर 26,477 यूनिट्स रह गया है।