इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है Maruti Suzuki की सस्ती मिनी एसयूवी S-Presso
Maruti Suzuki S Presso को सेफ्टी के मामले में खास तौर पर डिजाइन किया गया और यह कार इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki ने आज अपनी नई छोटी एसयूवी Maruti Suzuki S-Presso को लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी यह कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके मन में भी सेफ्टी को लेकर सवाल उठ रहा है होगा, क्योंकि आज के समय में अधिकतर व्यक्ति कार खरीदने से पहले यह सोचते हैं कि उन्हें एक सेफ कार मिले। आज हम आपको S-Presso के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो कि इस कार को बेहद खास बनाते हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो S-Presso के टॉप मॉडल (VXi+ MT / VXi+ AGS) में पैदल यात्री प्रोटेक्शन, क्रैश कंपलाइंस, इम्मोबिलाइजर, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक सेंट्रल डोर लॉकिंग, पैसेंजर साइड एयरबैग, सीबेल्ट प्री-टेंशनर एंड फोर्स, लिमिटर (ड्राइवर+को-ड्राइवर), लो फ्यूल वार्निंग (इन स्मार्टप्ले स्टूडियो), डोर अजर वार्निंग (इन स्मार्टप्ले स्टूडियो) और पार्किंग ब्रेक वार्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अपने सेगमेंट के मामले में यह कार काफी दमदार फीचर्स से लैस है।
इन कारों से है मुकाबला
भारतीय बाजार में S-Presso का मुकाबला Renault Kwid और Hyundai Santro से हो सकता है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki S-Presso के Std वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3,69,000 रुपये, Lxi वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4,05,000 रुपये, Vxi वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4,24,500 रुपये, Vxi+ वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4,48,000 रुपये, Vxi Ags वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4,67,500 रुपये, Vxi+ Ags वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4,91,000 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।