Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Recall: सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली दो कारों में मिली गड़बड़ी, मारुति ने बुलाईं 16 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स

    देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता Maruti की ओर से जानकारी दी गई है कि भारत में सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली दो गाड़ियों में गड़बड़ी की जानकारी मिली है। जिसके बाद दोनों गाड़ियों की 16 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स के लिए रिकॉल जारी किया है। कंपनी ने किन दो गाड़ियों के लिए Recall जारी किया है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sat, 23 Mar 2024 09:29 AM (IST)
    Hero Image
    Maruti ने Wagon R और Baleno की 16 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स के लिए Recall जारी किया गया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मारुति ने अपनी दो सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों की 16 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स के लिए Recall जारी किया है। Maruti की कारों में किस तरह की परेशानी की जानकारी मिली है। जिसके बाद कंपनी की ओर से रिकॉल जारी किया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti ने जारी किया Recall

    मारुति सुजुकी की ओर से दो गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी किया है। इनमें हैचबैक सेगमेंट की सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली कारें शामिल हैं। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Wagon R और Baleno की करीब 16 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स को बुलाया गया है। इन दोनों गाड़ियों में फ्यूल पंप की मोटर में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद यह फैसला किया गया। कंपनी ने बताया है कि इस गड़बड़ी के कारण गाड़ी स्‍टार्ट करने में परेशानी आ सकती है।

    कब बनीं कारों को किया Recall

    कंपनी की ओर से Wagon R और Baleno की जिन यूनिट्स को बुलाया गया है। उनको 30 जुलाई 2019 से एक नवंबर 2019 के बीच बनाया गया है। वैगन आर की 4190 और बलेनो की 11851 यूनिट्स में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद बुलाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Maruti Swift: मारुति कर रही इस हैचबैक के फेसलिफ्ट की तैयारी, जानें कब और किन फीचर्स के साथ आएगी

    कैसे मिलेगी जानकारी

    मारुति की वैगन आर और बलेनो के Vin नंबर के जरिए कंपनी की वेबसाइट पर जानकारी को हासिल किया जा सकता है। अगर इस रिकॉल में आपकी गाड़ी का नंबर भी आता है, तो नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाकर गाड़ी को ठीक करवाया जा सकता है। कंपनी की ओर से भी ग्राहकों को रिकॉल की जानकारी फोन, मैसेज और ई-मेल के जरिए दी जा रही है।

    इन कंपनियों ने भी बुलाई गाड़ियां

    मारुति से पहले हाल में ही हुंडई और किआ की ओर से भी सीवीटी गियरबॉक्‍स में खराबी की समस्‍या के कारण सेल्‍टॉस, क्रेटा और वरना के लिए रिकॉल जारी किया गया था।

    यह भी पढ़ें- Maruti Escudo: इस नाम के साथ मारुति ला सकती है Grand Vitara पर आधारित सात सीटों वाली SUV, जानें डिटेल