Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki की गाड़ियां होंगी और महंगी, कीमतों में 32 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी का एलान

    Maruti Suzuki Price ऑटोमेकर Maruti Suzuki फरवरी 2025 से अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। कंपनी की तरफ से यह फैसला बढ़ती इनपुट और परिचालन लागत के बीच लिया गया है। कंपनी की तरफ से कहा गया कि इसके कारण उनके पास इसका बोझ ग्राहकों पर डालने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है। Maruti Suzuki की गाड़ियां फरवरी 2025 में 32500 रुपये महंगी हो जाएंगी।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 23 Jan 2025 03:37 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti Suzuki Cars की कीमते फरवरी 2025 में बढ़ेंगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki अपनी गाड़ियों की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी करने जा रही है। जनवरी 2025 के शुरुआत में ही कंपनी ने अपनी कारों के मॉडल की कीतमों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। वहीं, अब ऑटोमेकर इसकी कीमतों में और भी ज्यादा बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का निर्णय बढ़ती इनपुट और परिचालन लागत के बीच लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी की पॉपुलर कार की कीमत बढ़ी

    मारुति सुजुकी की पॉपुलर मॉडल Wagon R की कीमत 15,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। वहीं, Swift की कीमत में 5,000 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही Brezza और Grand Vitara की कीमतों को 25 हजार रुपये तक बढ़ा दिया गया है।

    एंट्री-लेवल कार के भी बढ़े दाम

    मारुति सुजुकी की एंट्री-लेवल छोटी कार Alto K10 की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अब यह 19,500 रुपये तक महंगी हो गई है। इसके साथ ही S-Presso की कीमत में 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

    प्रीमियम कॉम्पैक्ट की कीमत भी बढ़ी

    प्रीमियम कॉम्पैक्ट मॉडल Baleno की कीमत में 9 हजार रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। वहीं, कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx की कीमत में 5 हजार रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। वहीं, इसके कॉम्पैक्ट सेडान Dzire की कीमत में 10 हजार रुपये तक बढ़ोतरी की है।

    लिस्ट में देखिए किस कार की कितनी बढ़ी कीमत 

    1. Alto K10: 19,500 रुपये तक
    2. S-Presso: 5,000 रुपये तक
    3. Celerio: 32,500 रुपये तक
    4. Wagon R: 13,000 रुपये तक
    5. Swift: 5,000 रुपये तक
    6. Dzire: 10,500 रुपये तक
    7. Brezza: 20,000 रुपये तक
    8. Ertiga: 15,000 रुपये तक
    9. Eeco: 12,000 रुपये तक
    10. Super Carry: Rs 10,000 रुपये तक
    11. Ignis: 6,000 रुपये तक
    12. Baleno: 9,000 रुपये तक
    13. Ciaz: 1,500 रुपये तक
    14. XL6: 10,000 रुपये तक
    15. Fronx: 5,500 रुपये तक
    16. Invicto: 30,000 रुपये तक
    17. Jimny: 1,500 रुपये तक
    18. Grand Vitara: 25,000 रुपये तक

    ऑटो एक्सपो 2025 में Maruti e Vitara हुई पेश

    ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी 2025 तक आयोजित किया गया। इस दौरान मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश किया। इसमें दो बैटरी पैक दिया गया है, जो 500 किलोमीटर से ज्यादा का रेंज देगी। इसमें लेवल 2 ADAS फीचर्स भी दिए गए हैं, इस फीचर के साथ आने वाली यह मारुति की पहली कार बन गई है। इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Skoda Kylaq की माइलेज डिटेल्स आई सामने; एक लीटर पेट्रोल में Brezza, Nexon और Sonet से चलेगी ज्यादा