May 2025 में Maruti Suzuki Nexa की कारों पर मिल रहा लाखों रुपये की बचत का मौका, जानें किस पर मिलेगा क्या ऑफर
Maruti Nexa Cars May 2025 Offers भारत की प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से Nexa डीलरशिप पर कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। इन कारों पर May 2025 में लाखों रुपये के डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। किस कार और एसयूवी को खरीदने पर इस महीने क्या डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति की ओर से प्रीमियम डीलरशिप Nexa के जरिए कई कारों की बिक्री की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक May 2025 के दौरान मारुति की ओर से नेक्सा डीलरशिप की कारों पर लाखों रुपये के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। निर्माता किस कार पर इस महीने कितना ऑफर (Maruti Nexa Cars Offers) दे रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti Ignis पर 47100 की होगी बचत
मारुति की ओर से नेक्सा डीलरशिप पर ऑफर की जाने वाली सबसे सस्ती गाड़ी Ignis पर इस महीने में 47100 रुपये तक की बचत की जा सकती है। यह ऑफर इसके एएमटी और मैनुअल दोनों तरह के वेरिएंट्स पर मिल रहे हैं।
Maruti Baleno पर 45 हजार रुपये तक की बचत का मौका
मारुति अपनी की प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बलेनो की बिक्री की जाती है। May 2025 में इस कार पर हजारों रुपये के Discount Offers दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से इस महीने में बलेनो को खरीदने पर अधिकतम 45 हजार रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है। यह ऑफर इसके सिग्मा मैनुअल पर मिल रहा है। इसके अलावा डेल्टा, जेटा और एल्फा पर भी 40 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं।
Maruti Ciaz पर भी होगी बचत
मारुति की ओर से मिड साइज सेडान कार के तौर पर सियाज को ऑफर किया जाता है। इस कार को May 2025 में खरीदने पर अधिकतम 35 हजार रुपये के ऑफर मिल रहे हैं। यह ऑफर इसके सभी वेरिएंट्स पर मिल रहा है।
Maruti Fronx पर 43 हजार रुपये के ऑफर्स
मारुति की एसयूवी Fronx को May 2025 में खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इस एसयूवी की पर इस महीने 43 हजार रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। एसयूवी के टर्बो वेरिएंट पर इस महीने सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है। वहीं एसयूवी के सीएनजी और सिग्मा वेरिएंट पर 10 हजार रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं।
Maruti Jimny पर एक लाख रुपये बचेंगे
मारुति की ऑफ रोडिंग एसयूवी के तौर पर आने वाली जिम्नी पर भी May 2025 में लाखों रुपये के ऑफर्स दे रही है। कंपनी की ओर से इस महीने के दौरान जिम्नी पर एक लाख रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यह ऑफर इसके दोनों वेरिएंट जेटा और एल्फा पर मिल रहा है।
Maruti Grand Vitara पर 75 हजार रुपये तक की बचत
मारुति की ओर से ग्रैंड विटारा एसयूवी को भी नेक्सा के जरिए ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी को इस महीने खरीदने पर अधिकतम 75 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। एसयूवी के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स पर यह ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा इसके डेल्टा, जेटा और एल्फा वेरिएंट्स पर 45 हजार रुपये, सीएनजी वेरिएंट पर 20 हजार रुपये और फोर व्हील ड्राइव पर भी 45 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं।
Maruti Xl6 पर 20 हजार रुपये की बचत का मौका
कंपनी की ओर से एमपीवी के तौर पर आने वाली Xl6 पर May 2025 में 20 हजार रुपये की छूट मिल रही है। यह ऑफर इसके सभी वेरिएंट्स पर दिया जा रहा है।
Maruti Invicto पर होगी 1.25 लाख रुपये तक की बचत
मारुति की ओर से नेक्सा डीलरशिप पर सबसे प्रीमियम गाड़ी के तौर पर Maruti Invicto को ऑफर किया जाता है। इस एमपीवी पर इस महीने अधिकतम 1.25 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं। यह ऑफर इसके सभी वेरिएंट्स पर मिल रहा है।
शोरूम से मिलेगी पूरी जानकारी
अगर आपको इस महीने मारुति की किसी कार को नेक्सा डीलरशिप के जरिए खरीदना है तो डिस्काउंट ऑफर्स की पूरी जानकारी शोरूम से ही मिलेगी। अलग अलग शहर में डीलरशिप और वेरिएंट के साथ उपलब्धता के मुताबिक ही ऑफर्स को दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।