Maruti Suzuki Jimny और Mahindra Thar 4x4 में आपके लिए कौन बेहतर, किसकी क्या हैं खूबियां
Maruti Suzuki Jimny केवल AWD विकल्पों में उपलब्ध है जो Suzuki की प्रसिद्ध AllGrip Pro 4WD तकनीक से लैस है। दूसरी ओर महिंद्रा थार तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इस एसयूवी में एक पेट्रोल इंजन और दो डीजल इंजन विकल्प हैं। (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति ने अपनी बहुप्रतीक्षित लाइफस्टाइल ऑफरोडर एसयूवी Maruti Suzuki Jimny को भारतीय बाजार में 12.74 लाख रुपये की शुरुआती कामत पर लॉन्च कर दिया है। इसके लॉन्च के बाद भारतीय कार मार्केट ऑफरोडर एसयूवी के रूप में कुल 3 विकल्प- Mahindra Thar, Force Gurkha और Maruti Suzuki Jimny हो गए हैं।
मारुति जिम्नी को महिंद्रा थार का कंपटीटर माना जा रहा है। हालांकि, जिम्नी एक 5-डोर एसयूवी है और ये थार से काफी अलग है। आइए इन दोनों ऑफरोडर कारों के प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
Maruti Suzuki Jimny और Mahindra Thar की कीमत
Maruti Suzuki Jimny केवल AWD विकल्पों में उपलब्ध है, जो Suzuki की प्रसिद्ध AllGrip Pro 4WD तकनीक से लैस है। कंपनी इसे अलग-अलग ट्रिम विकल्पों में 12.74 लाख रुपये से लेकर 15.05 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत तक बेचती है। दूसरी ओर, Mahindra Thar 4x4 आठ ट्रिम विकल्पों में उपलब्ध है। इसकी कीमत 13.87 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 16.78 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।
Maruti Suzuki Jimny और Mahindra Thar का डायमेंशन
मारुति सुजुकी जिम्नी 3985 मिमी लंबी, 1645 मिमी चौड़ी और 1720 मिमी ऊंची है। साथ ही इसका व्हीलबेस 2590 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिमी है। वहीं, महिंद्रा थार की लंबाई 3985 मिमी, चौड़ाई 1820 मिमी और ऊंचाई 1,850 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,450 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 226 मिमी है।
इसका मतलब है कि मारुति सुजुकी जिम्नी और महिंद्रा थार की लंबाई समान है। हालांकि, थार जिम्नी से ज्यादा चौड़ी और लंबी है। हालांकि, पांच दरवाजों वाला मॉडल होने के कारण जिम्नी का व्हीलबेस लंबा है, लेकिन इसका ग्राउंड क्लीयरेंस थार के मुकाबले कम है।
Maruti Suzuki Jimny और Mahindra Thar के पावरट्रेन
मारुति सुजुकी जिम्नी को 1.5-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 104.8 पीएस की पीक पावर और 4000 आरपीएम पर 134.2 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में ये 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के साथ आता है।
दूसरी ओर, महिंद्रा थार तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इस एसयूवी के साथ एक पेट्रोल इंजन और दो डीजल इंजन विकल्प हैं। इसमें 2.0-लीटर स्टैलियन 150 TGDi पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 152 पीएस की पावर और 300-320 एनएम का टार्क पैदा करता है।
वहीं इसमें 2.2-लीटर mHawk 130 CRDe डीजल इंजन दिया जाता है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 132 पीएस की पीक पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क देता है। वहीं, ये ऑफरोडर एसयूवी एक छोटे 1.5 लीटर D117 CRDe इंजन के साथ भी उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।