Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Grand Vitara बिक्री में सबको पीछे छोड़ा, बनी सबसे तेज 3 लाख यूनिट्स बिकने वाली SUV

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 05:17 PM (IST)

    Maruti Suzuki Grand Vitara ने 32 महीनों में 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह अपने सेगमेंट में सबसे तेज बिकने वाली एसयूवी बन गई है। Grand Vitara के Strong Hybrid वेरिएंट्स की डिमांड में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। कंपनी के Driven by Tech कैंपेन ने भी इसकी लोकप्रियता बढ़ाई है। इसमें स्ट्रोंग हाइब्रिड पावरट्रेन सुजुकी ऑलग्रिप सिलेक्ट 4x4 सिस्टम मिलते हैं।

    Hero Image
    Maruti Suzuki Grand Vitara की 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मिड-साइज़ एसयूवी Maruti Suzuki Grand Vitara ने बिक्री के मामले में एक नया मुकाम हासिल किया है। मारुति सुजुकि की इस कीर ने 32 महीनों में 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इसकी वजह से यह अपने सेगमेंट में सबसे तेज बिक्री होने वाली SUV बन गई है। आइए Maruti Suzuki Grand Vitara की खासियतों के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grand Vitara की ज्यादा बिकने की वजहें

    FY24-25 में Grand Vitara के Strong Hybrid वेरिएंट्स की डिमांड में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। कंपनी के मुताबिक, इस सेगमेंट में 43% साल-दर-साल की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है, जो इस SUV की बढ़ती लोकप्रियता को दिखाती है। इसकी बिक्री के पीछे कंपनी का Driven by Tech कैंपेन का भी बड़ा रोल रहा है। इसमें Grand Vitara को एक Tech SUV के रूप में पेश किया गया है। जिसकी वजह से भी इसकी बिक्री में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है।

    Grand Vitara की खूबियां

    Maruti Suzuki Grand Vitara कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। यह केवल बाहर से देखने में शानदार ही नहीं लगती है, बल्कि इसका इंटीरियर भी बहुत प्रीमियम दिया गया है। इसमें स्ट्रोंग हाइब्रिड पावरट्रेन और सुजुकी ऑलग्रिप सिलेक्ट 4x4 सिस्टम मिलता है। इसके साथ ही ग्रैंड विटारा 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 22.86 सेमी (9”) स्मार्ट प्ले Pro+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, हवादार सीटें, वायरलेस चार्जिंग, 360 व्यू कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, Clarion का प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। इसके अलावा, Zeta और Alpha वेरिएंट्स में अब ऑप्शनल पैनोरमिक सनरूफ भी दिया जाता है।

    Grand Vitara के सेफ्टी फीचर्स

    Maruti Suzuki ने Grand Vitara के सभी वेरिएंट्स में सुरक्षा का खास ध्यान रखा है। इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट्स सभी यात्रियों के लिए, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, ESP के साथ हिल होल्ड असिस्ट, ABS और EBD के साथ डिस्क ब्रेक्स दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Ai ने बनाई New Maruti Wagonr की फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो